Times World Universities Ranking 2024: टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 जारी कर दी गई है. जिसमें आईआईएससी बैंगलोर ने टॉप 250 में एक बार फिर से जगह बनाई है. टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में 108 देशों व रीजन के 1,904 विश्वविद्यालय शामिल हैं. इस साल भारत की 91 यूनिवर्सिटी ने लिस्ट में जगह बनाई है.
टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में टॉप 501 से 600 के बीच अन्ना यूनिवर्सिटी, जामिया मिलिया इस्लामिया, महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी, शूलिनी यूनिवर्सिटी ऑफ बायोटेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट साइंस शामिल हैं. जबकि 601 से लेकर 800 के मध्य अलगप्पा विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, भारथिअर विश्वविद्यालय, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी धनबाद, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पटना, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद, जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी शामिल हैं.
इनके अलावा 601 से लेकर 800 के बीच ही केआईआईटी यूनिवर्सिटी, मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी राउरकेला, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सिलचर, पंजाब यूनिवर्सिटी, सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज, थापर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और वीआईटी विश्वविद्यालय शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- कनाडा से बेहतर और सस्ती पढ़ाई होती है इन देशों में, भारतीय छात्र कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI