ऐप पर पढ़ें
UGC NET December 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) दिसंबर 2023 सत्र के लिए आवेदन विंडो जल्द ही बंद कर दी जाएगी। यूजीसी नेट 2023 परीक्षा नोटिफिकेशन के अनुसार, यूजीसी नेट दिसंबर 2023 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अक्टूबर 2023 को शाम 5 बजे तक बंद हो जाएंगे। यूजीसी नेट के लिए आवेदन शुल्क 29 अक्टूबर 2023 को रात 11:50 बजे तक जमा कराया जा सकेगा। इच्छुक अभ्यर्थी यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद एनटीए आवेदन फॉर्म संशोधन के लिए दो दिन 30 और 31 अक्टूबर 2023 के बीच का समय देगा। यूजीसी नेट परीक्षा शेड्यूल के अनुसार एग्जाम सिटी डिटेल्स स्लिप नवंबर में जारी की जाएगी और एडमिट कार्ड दिसंबर 2023 के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे।
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 सत्र की परीक्षा 6 दिसंबर से 22 दिसंबर 2023 होने को संभावित है। यूजीसी नेट की आंसर की और रिजल्ट की तिथियां अभी तक घोषित नहीं की गई हैं।
आवेदन शुल्क –
सामान्य या अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए 1150 रुपए। ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपए। वहीं एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 325 रुपए।
आपको बता दें कि यूजीसी ने अभ्यर्थियों को चेतावनी दी है कि केवल एक आवेदन फॉर्म भी सब्मिट करें। जो एक से अधिक आवेदन जमा कराएं के उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आवेदन फॉर्म भरने या फीस जमा कराने पर कोई दिक्कत हो तो अभ्यर्थी हेल्प लाइन नंबर – 011-40759000 /011 – 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। अथवा ई-मेल आईडी ugcnet@nta.ac.in पर अपनी समस्या लिख सकते हैं।