UGC NET December Exam Subject Wise Schedule 2023 Released: एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल जारी कर दिया है. नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि जिस विषय से उन्होंने फॉर्म भरा है उसकी परीक्षा किस तारीख पर आयोजित होगी. ऐसा करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – nta.ac.in. एग्जामिनेशन शेड्यूल देखने के लिए आप नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
इन तारीखों पर होगी परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 6 से 22 दिसंबर 2023 के बीच किया जाएगा. पेपर दो शिफ्टों में आयोजित होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की. दूसरी शिफ्ट का आयोजन शाम को 3 बजे से 6 बजे के बीच किया जाएगा. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट 10 जनवरी 2024 के दिन जारी होगा.
अगर कोई समस्या हो तो यहां करें संपर्क
यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2023 से संबंधित किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही हो और ऑनलाइन उसका हल नहीं मिल रहा हो तो इस फोन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं – 011 – 40759000. साथ ही इस ईमेल एड्रेस पर मेल भी किया जा सकता है – ugcnet@nta.ac.in.
एग्जाम सिटी स्लिप
बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पात्र होने के लिए किया जाता है. ये परीक्षा 83 विषयों में आयोजित की जाएगी. एग्जाम सिटी स्लिप के बारे में परीक्षा से दस दिन पहले वेबसाइट पर नोटिस जारी कर दिया जाएगा. इससे आप जान पाएंगे कि आपका एग्जाम कहां होगा.
इस वेबसाइट पर जाएं
यूजीसी नेट परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी या अपडेट पाने के लिए आप इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं – nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in. समय-समय पर इन्हें विजिट करते रहेंगे तो कोई जरूरी अपडेट आपसे नहीं छूटेगा.
शेड्यूल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: SBI में 8 हजार से ज्यादा पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI