UGC NET Exam 2023 To Begin From 6 December See Last Minute Preparation Tips And Exam Day Guidelines-Inspire To Hire


script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

UGC NET December Exam 2023 Guidelines: दिसंबर सेशन की यूजीसी नेट परीक्षा शुरू होने में थोड़ा ही वक्त बाकी है. जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में बैठ रहे हैं उनकी तैयारी लगभग हो चुकी होगी. इस समय केवल खुद को संतुलित रखते हुए फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर फोकस किया जा सकता है. इसके साथ ही एग्जाम डे गाइडलाइंस को समझना भी जरूरी है ताकि परीक्षा वाले दिन समस्या न हो. यूजीसी नेट परीक्षा की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी गई है. इससे कैंडिडेट्स को ये पता लग गया होगा कि उनकी परीक्षा किस शहर में है. इसी के अनुरूप वे तैयारियों को आगे बढ़ा सकते हैं.

इन नियमों का रखें ध्यान

  • यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की. दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक की.
  • script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">
  • समय से पहले केंद्र पहुंच जाएं. कम से कम आधे घंटे का समय अतिरिक्त रखें. वहां जांच प्रक्रिया में समय लग सकता है इसलिए एक्स्ट्रा टाइम लेकर चलें.
  • अपने एडमिट कार्ड का ए4 साइज पर प्रिंट निकाल कर साथ जरूर ले जाएं. इसमें सेल्फ डिक्लयेरेशन भी जरूर होना चाहिए.
  • एक एक्स्ट्रा फोटो रख लें, शायद इसकी जरूरत पड़ जाए अटेंडेंस शीट वगैरह के लिए.
  • एडमिट कार्ड पर जो रिपोर्टिंग टाइम दिया हो, उस पर ही पहुंच जाएं.
  • एक सिंपल सा बॉल पॉइंट पेन जोकि ट्रांसपैरेंट हो अपने साथ जरूर रख लें.
  • पानी की छोटी ट्रांसपैरेंट बोतल ले जा सकते हैं.
  • इसी तरह सैनिटाइजर की बोतल भी साथ ले जा सकते हैं बस ये सभी आइटम ट्रांसपैरेंट होने चाहिए.
  • फोटो आईडी प्रूफ भी अपने साथ जरूर रख लें ताकि एंट्री में कोई दिक्कत न हो.
  • कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, स्मार्ट वॉच वगैरह अपने साथ न ले जाएं.
  • कपड़े भी सिंपल, ढीले हों. शूज़ बहुत मोटे सोल के न हों और हाई हील्स न पहनें.
  • एक्सेसरीज या ज्यूलरी वगैरह न पहनें.

ऐसे करें तैयारी

  • इस समय में रिवीजन को छोड़कर कुछ नहीं किया जा सकता. इसके लिए मॉक टेस्ट देने से बेहतर दूसरा विकल्प नहीं हो सकता.
  • खूब टेस्ट दें और बिलकुल परीक्षा वाले माहौल में ही एग्जाम दें.
  • उसे चेक करें और टाइम मैनेजमेंट पर पूरा फोकस रखें. अब कुछ नया तैयार नहीं कर सकते पर जो आता है उसे पक्का कर सकते हैं और समय पर पेपर खत्म कर सकते हैं.
  • भरपूर नींद लें और किसी प्रकार के तनाव को खुद पर हावी न होने दें.
  • अपनी तैयारी की चर्चा किसी से न करें और न ही खुद को किसी से कंपेयर करें. खुद पर कॉन्फिडेंस रखें और पॉजिटिव माइंडसेट के साथ एग्जाम देने जाएं. 

यह भी पढ़ें: JEE Advanced 2024 की इंफॉर्मेशन बुकलेट जारी, यहां से करें चेक 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI


Leave a Comment