ऐप पर पढ़ें
UK Board 10th 12th Result 2023 date: उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 25 मई को घोषित होगा। विद्यालयी शिक्षा परिषद की सभापति माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि रिजल्ट सुबह 11 बजे परिषद के रामनगर स्थित कार्यालय में घोषित किया जाएगा। इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए 2.59 लाख छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग को बोर्ड रिजल्ट को दस फीसदी तक बढ़ाने का लक्ष्य भी दिया है। रिजल्ट uaresults.nic.in पर जाकर चेक करें।
पिछले साल उत्तराखंड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 6 जून 2022 को घोषित किया गया था। 2022 में यूबीएसई 10वीं परीक्षा 2022 में 77.47 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली थी और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 में 77 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली थी। कक्षा 10 में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था, लड़कियों का प्रतिशत जहां 84.06 प्रतिशत था वहीं लड़कों का अनुपात 71.12 था। तिहरी गढ़वाल की होस्ट मुकुल सिलसिवाल ने 97 प्रतिशत पॉइंट के साथ 10वीं परीक्षा में टॉप किया था वहीं दिव्या राजपूत ने 97 प्रतिशत पॉइंट के साथ इंटर में टॉप किया था।
यूं चेक कर अपना उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट
– सबसे पहले uaresults.nic.in पर जाएं।
– 10वीं के छात्र हाईस्कूल रिजल्ट और 12वीं के छात्र इंटर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– रिजल्ट पेज पर अपना अपना रोल नंबर डालें। सबमिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
– इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।