UP Jobs 2023 Apply For Bumper Posts At Uppsc.up.nic.in-Inspire To Hire


script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

UPPSC RO-ARO Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में कई पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस 09 अक्टूबर 2023 से शुरू हुई थी.  भर्ती के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 09 नवंबर 2023 है.

इस भर्ती अभियान के जरिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग आरओ और एआरओ के 411 पद को भरेगा. जिनमें समीक्षा अधिकारी, विभाग उ.प्र. सचिवालय 322 पद, समीक्षा अधिकारी, विभाग यूपीपीएससी 09 पद,
समीक्षा अधिकारी, विभाग राजस्व मंडल 03 पद, सहायक समीक्षा अधिकारी, विभाग उ.प्र. सचिवालय 40 पद, सहायक समीक्षा अधिकारी, राजस्व मंडल विभाग 23 पद, सहायक समीक्षा अधिकारी, विभाग यूपीपीएससी 13 पद और सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा), विभाग यूपीपीएससी 01 पद शामिल हैं.

जरूरी शैक्षणिक योग्यता

इस भर्ती अभियान के तहत आरओ और एआरओ पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

उम्र सीमा

इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल व अधिकतम उम्र 40 साल तय की गई है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.

कितनी मिलेगी सैलरी

अभियान के तहत समीक्षा अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा. वहीं, सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर के लिए उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 का वेतन मिलेगा.

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 125 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं, एससी/एसटी उम्मीदवारों को 65 रुपये व पीएच उम्मीदवारों को 25 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: इस संस्थान में निकली जूनियर इंजीनियर सहित 163 पद पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI


Leave a Comment