UP Police Bharti: UP Police Constable Recruitment exam of 50 lakh candidatesa challenge expected exam date shifts – UP Police Bharti 2024 : 50 लाख उम्मीदवारों का एग्जाम कराना किसी चुनौती से कम नहीं, जानें कब आएगी तारीख, कितनी शिफ्ट में होगा एग्जाम, Education News

UP Police Bharti: UP Police Constable Recruitment exam of 50 lakh candidatesa challenge expected exam date shifts – UP Police Bharti 2024 : 50 लाख उम्मीदवारों का एग्जाम कराना किसी चुनौती से कम नहीं, जानें कब आएगी तारीख, कितनी शिफ्ट में होगा एग्जाम, Education News


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

UP Police bharti uppbpb upprpb: यूपी पुलिस भर्ती के लिए 50 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। अब इसकी परीक्षा कब होगी। इसकी जानकारी जल्द ही उम्मीदवारों को दी जाएगी, इससे पहले प्रशासन परीक्षा की तैयारी में लगा हुआहै। आपको बता दें कि इससे पहली किसी भी यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में आवेदन नहीं किया है। इस एग्जाम को कराने के लिए परीक्षा केंद्रों , शिफ्ट का निर्धारण करना उम्मीदवारों के पहुंचने के इंतजाम और सबसे जरूरी परीक्षा में सोल्वर गैंग और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रशासन बड़े लेवल पर तैयारी कर रहा है।

आपको बता दें कि आवेदन खत्म होने तक इस भर्ती के लिए 50 लाख 14 हजार उम्मीदवारों के आवेदन आ चुके थे। इनमें 15 लाख महिलाएं भी शामिल हैं। बोर्ड ने 32 लाख आवेदन आने की उम्मीद लगाईथी,  दरअसल पहले बोर्ड ने 6500 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कराने के बारे में विचार किया था और परीक्षा का आयोजन 18 फरवरी को करने की योजना बनाई थी, लेकिन इतनी अधिक संख्या में आवेदन आने से परीक्षा कराने के लिए दो और तीन शिफ्टों पर विचार किया जा रहा है।

इस तरह देखा जाए तो एक पोस्ट के लिए 83 उम्मीदवार लाइन में लगे हैं। 50 लाख में से 35 लाख महिलाएं और 15 लाख महिलाएं हैं। पुरूषों के लिए एक पद पर 66 और महिलाओं के लिए एक पद पर 125 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होना है। इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों का एग्जाम कराना प्रशासन के लिएकिसी चुनौती से कम नहीं है। आपको बता दें कि बोर्ड ने रेलवे और रेलवे अधिकारियों से भी इस मामले में व्यवस्था बनाने के लिए मुलाकात की है। वहीं सोल्वर गैंग से निपटने के लिए एसटीएफ और जिला पुलिस से भी अलर्ट रहने को कहा है। परीक्षा को पारदर्शी तरीके से कराने के लिएसभी इंतजाम किए जा रहे हैं।

 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment