UP Police Constable Bharti: UPP Constable form Last date extended upprpb DigiLocker rules also relaxed – UP Police Constable Bharti : फॉर्म सब्मिट करने की अंतिम तिथि बढ़ी, डिजिलॉकर के नियम में भी ढील, Education News


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

यूपी पुलिस 60 हजार कांस्टेबल भर्ती के आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने और फीस जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब आवेदन में त्रुटियों के संशोधन, शुल्क समायोजन तथा डिजिलॉकर से डॉक्यूमेंट अपलोड करने की डेडलाइन को 02 दिन विस्तारित कर 20 दिसंबर 2024 कर दिया गया है। ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई गई है। यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने नोटिस में कहा, ‘आरक्षी भर्ती-23 के आवेदन की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 के बाद दिनांक 17 व 18 जनवरी 2024 को आवेदन की त्रुटियों के संशोधन, शुल्क समायोजन तथा डिजिलॉकर से अभिलेख अपलोड करने की अवधि को 02 दिन विस्तारित करते हुए दि.20.01.2024 तक किया जाता है। विस्तृत सूचना के लिए uppbpb.gov.in पर जायें।’

डिजिलॉकर विंडो उन लोगों के लिए है जिन्होंने डिजिलॉकर के इंटीग्रेशन से पहले स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड किए थे। आवेदन के दौरान डिजिलॉकर पर उपलब्ध प्रमाणपत्रों को डिजिलॉकर के जरिए अपलोड करने को प्रेफरेंस दिया जाना चाहिए लेकिन यह अनिवार्य नहीं है। सिंपल स्कैन कर अपलोड किया गया डॉक्यूमेंट भी स्वीकार किया जाएगा, उसे रिजेक्ट नहीं किया जाएगा।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018  और 2019 की क्या कटऑफ थी

यूपी पुलिस में वर्ष 2019 में निकली 49568 कांस्टेबल भर्ती में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 185.34 गई थी। ओबीसी की कटऑफ 172.32, एससी की 145.39 और एसटी वर्ग की 114.19 गई थी। पहले भी लिखित परीक्षा 300 अंकों की ही थी। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस एवं पीएसी को कांस्टेबल के 49568 पदों पर भर्ती के लिए 19,38,643 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। लिखित परीक्षा में सफल पाए गए अभ्यर्थियों में से कुल रिक्तियों की संख्या को देखते हुए मेरिट के आधार पर 2.5 गुना ज्यादा यानी 1,23,921 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट व डीवी के लिए बुलाया गया था। 

अगर 2018 की यूपी पुलिस कांस्टेबल 41 हजार भर्ती की बात करें तो पुरुषों में जनरल कैटेगरी की कटऑफ 225.03 , ओबीसी की 216.74, एससी की 187.99 और एसटी की 153.31 मार्क्स रही थी। लिखित परीक्षा 300 अंकों की ही थी।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment