ऐप पर पढ़ें
upp up police exam : उत्तर प्रदेश भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को संपन्न हो गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ खबरों के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं, जिनमें लिखा आ रहा है कि मऊ में 18 फरवरी को दूसरी शिफ्ट का यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। कई उम्मीदवार भी एक्स पर शेयर कर पूछ रहे हैं, कि क्या यूपी पुलिस भर्ती का पेपर लीक हुआ है? तो आपको सच्चाई बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती और प्रोमोशन बोर्ड ने भी एक्स पर सूचना जारी की है कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का कोई पेपर लीक नहीं हुआ है, सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है, यह सिर्फ अफवाहें हैं।
समिति का गठन
आपको बता दें कि बोर्ड की डीजी ने कहा है कि अभ्यर्थियों द्वारा सोशल मीडिया पर जो समस्याएं बताई जा रही हैं, उन समस्याओं को देखते हुए बोर्ड के द्वारा इंटरनल कमेटी गठित की है? यह कमेटी उन सभी वायरल हो रही क्वेश्चन पेपर और आंसर की जांच करेगी। यह भी देखा जाएगा कि ये सभी चीजें पहले वायरल हुआ हैं या पेपर के बाद वायरल की गई हैं।
बोर्ड ने कल 18 फरवरी को ही एक्स पर शेयर किया था कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अराजक तत्वों द्वारा ठगी के लिए Telegram की Edit सुविधा का प्रयोग कर सोशल मीडिया पर पेपर लीक संबंधी भ्रम फैलाया जा रहा है।बोर्ड एवं @Uppolice इन प्रकरणों की निगरानी के साथ इनके सोर्स की गहन जांच कर रहा है। परीक्षा सुरक्षित एवं सुचारू रूप से जारी है।
सोशल मीडिया पर ट्रेंड पर बोर्ड ने बताई सच्चाई
आपको बता दें कि कल एग्जाम होने के बाद से और आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हैशटैग यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक और हैशटैग यूपी पुलिस भर्ती रिएग्जाम ट्रेंड कर रहा है। इस पर यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड ने एक्स पर शेयर किया है कि बोर्ड द्वारा अपनी प्रत्येक परीक्षा की पारदर्शिता और शुचिता को बनाए रखने हेतु सदैव कटिबद्ध है। बृहद स्तर पर परीक्षा के सकुशल संपन्न होने के पश्चात ट्रेंड कराई जा रही असत्यापित खबरों को बोर्ड द्वारा गहनता से @uppolice की सहायता से सत्यापित कराई जाएगी। अभ्यर्थी आश्वस्त रहें।
इसे भी पढ़ें –UP Police Constable exam :कैसे तैयार होगी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की कटऑफ और पिछली भर्ती की कटऑफ भी जान लें
कितने पदों पर भर्ती, कितने हुए एग्जाम में शामिल
बताया जा रहा है कि इस परीक्षा को 5 लाख 3 हजार उम्मीदवारों ने छोड़ दिया है। आपको बता दें कि इस परीक्षा के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। आपको बता दें कि प्रदेश की यह बड़ी भर्ती परीक्षाथी। आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के जरिए 60000 से अधिक पदों को भरा जाएगा। इसके लिए राज्यभर में 2385 परीक्षा केंद्र 75 जिलों में बनाए गए थे।