ऐप पर पढ़ें
यूपी बोर्ड ने आज 10वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp edu के साथ ही लाइव हिन्दुस्तान पर भी परिणाम चेक किए जा सकते हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट के इच्छुक अपना रोल नंबर और स्कूल कोड्स के जरिए चेक करेंगे। उम्मीदवार और अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और www.livehindustan.com/career/results रिजल्ट डाउनलोड करें। इस साल प्रियांशी सोनी ने टैप किया है। प्रियांशी सीतापुर की रहने वाली हैं।
दूसरी कक्षा पर दकृश देहात के कुशाग्र पांडे हैं जिन्होंने यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 में 97.83% अंक प्राप्त किए हैं। कुशाग्र पांडेय के साथ अयोध्या की गलती नूर ने भी यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा 2023 में 97.83% अंक हासिल किए हैं। यूपी कक्षा 10 की परीक्षा में तीसरी रैंक पर कृष्णा झा, पीलीभीत की विशिष्ट गंगवार और सुल्तानपुर की श्रेयसी सिंह ने शेयर किया है।
यहां देखें टॅपर लिस्ट-
यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित। यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
श्रेणी 1- प्रिंयाशी सोनी – 98.33 – सितारापुर
श्रेणी 2- कुशाग्र पाण्डेय – 97.83 – करण देहात
रैंक 3- मिख्त नूर – 97.83 – अयोध्या
रैंक 4- कृष्णा झा – 97.67 – मुथरा
रैंक 5-अंक गंगवार-97.67-पीलेभीति
रैंक 6- श्रेयशी सिंह – 97.67 – सुल्तानपुर
रैंक 7- भाग दुबे- 97.50 – अयोध्या
रैंक 8- स्काइ टाइगर – 97.50 – अंबेडकर नगर
रैंक 9- पीयूष सिंह – 97.50 – जौनपुर
रैंक 10- नमन गुप्ता – 97.50 – वाराणसी
ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट:
1- यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने पर ही वेबसाइट upresults.nic.in या upmsp.edu.in पर जाएं।
2-होम पेज पर दिख रहे लिंक Class 10 Exam 2023 Result या Class 12 Exam 2023 Result के लिंक पर क्लिक करें।
3-अपना रोल नंबर, बर्थ की तारीख आदि की सूचना दर्ज करें।
4- सबमिट बटन दबाते ही डिजिटल मार्क के समान आपके सामने होगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट भी कर सकते हैं।