Download UP Board Admit Card 2024: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र-छात्राएं अपने एडमिट कार्ड स्कूल में जाकर क्लास टीचर या स्कूल प्रिंसिपल से प्राप्त कर सकते हैं। स्कूलों यूपीएमएसपी परीक्षा के एडमिट कार्ड 2024 को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र छात्राएं खुद से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। विद्यार्थी एडमिट कार्ड में यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों, नाम, परीक्षा के समय और दिशानिर्देशों को ठीक तरह से पढ़ लें। यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक किया जाएगा।
एक कमरे में 60 परीक्षार्थी तो तीन कक्ष निरीक्षक
यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने जिला विद्यालय निरीक्षकों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए प्रत्येक कमरे में कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक कमरे में 40 परीक्षार्थियों तक दो कक्ष निरीक्षक तथा 41 से 60 परीक्षार्थियों तक तीन कक्ष निरीक्षक नियुक्त किए जाएंगे। सभी केंद्र व्यवस्थापक अपने केंद्र के परीक्षार्थियों की तिथिवार, विषयवार एवं कक्षवार संख्या परीक्षा शुरू होने से पहले संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक को भेजेंगे। परीक्षा केंद्र पर 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक बाहरी रखे जाएंगे। जिस दिन जिस विषय की परीक्षा हो उस पाली में उस विषय के अध्यापक की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक एवं अवमोचक के रूप में नहीं लगाई जाएगी।
एक ही प्रबंधतंत्र के अधीन संचालित अन्य विद्यालयों के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर उसी प्रबंधतंत्र में संचालित विद्यालयों के अध्यापकों को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। केंद्र की आवश्यकतानुसार कक्ष निरीक्षक उपलब्ध न होने पर वरीयताक्रम में पहले माध्यमिक विद्यालय, फिर उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा अंत में प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों को कक्ष निरीक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
ऐसे कक्ष निरीक्षक जिनके पाल्य एवं संबंधी जिस केंद्र पर परीक्षा दे रहे हैं वे उस केंद्र पर कक्ष निरीक्षण कार्य के पात्र नहीं होंगे। परिषदीय परीक्षाओं में जिनकी ड्यूटी केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्रव्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाई जाएगी, यदि वे दायित्व निर्वहन में आनाकानी करें या जान-बूझकर अनुपस्थित हों, तो उन्हें जनहित में ड्यूटी से अनुपस्थित माना जाएगा तथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षार्थियों को ओएमआर भरवाएंगे कक्ष निरीक्षक
हाईस्कूल में इस्तेमाल होने वाली ओएमआर शीट के प्रयोग के संबंध में केंद्र व्यवस्थापकों के लिए निर्देश पुस्तिका में उल्लिखित सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों को कक्ष निरीक्षक अवश्य पढ़ लें एवं उनका पालन करें। कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी होगी कि परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को भी इन निर्देशों से अवगत करा दें, जिससे ओएमआर शीट भरने में उनसे कोई त्रुटि न होने पाए।
यूपी बोर्ड परीक्षा में संदिग्ध केंद्रों पर रहेगी खुफिया नजर: मुख्य सचिव
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर एलआईयू के माध्यम से नजर रखी जाए। गड़बड़ी की सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा कराना प्रदेश का ब्रांड हो गया है और इस इक्विटी को बरकरार रखना है। पिछले अनुभवों को देखते हुए त्रुटिरहित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएं।
मुख्य सचिव ने बुधवार को मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 22 फरवरी से नौ मार्च तक चलेंगी। नकल पर अंकुश लगाने के लिए जरूरत के अनुसार धारा-144 लागू कराने सहित अन्य जरूरी उपाय किए जाएं।
सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति और उनका प्रशिक्षण समय से हो जाए। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सशस्त्र बल की तैनाती हो जाए। परीक्षा कार्य में बाधक तत्वों के विरुद्ध संज्ञेय अपराध के अंतर्गत कार्रवाई की जाए। अनुचित मुद्रण या प्रकाशन और सोशल मीडिया आदि पर अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई की जाए। परीक्षा समाप्ति के बाद उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्रों से संकलन केंद्रों तक पुलिस सुरक्षा में भेजी जाए।
उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र पहुंचने के तीन दिन पहले प्रधानाचार्य कक्ष से अलग एक सुरक्षित कक्ष को स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा। इस पर 24 घंटे सातों दिन सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाए। स्ट्रांग रूम व उसमें रखी डबल लॉक अलमारी को खोलने और लॉक व सील करने का काम स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व वाह्य केंद्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में की जाए। परीक्षा अवधि में निर्बाध विद्युत आपूर्ति, परीक्षा केन्द्रों के चारों तरफ साफ-सफाई, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था आदि सुनिश्चित कराई जाएगी।
उन्होंने आंगनबाड़ी सहायिका का आंगनबाड़ी कार्यकत्री के रूप में चयन की कार्यवाही पूरी न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लाक में एक आंगनबाड़ी केन्द्रों को लर्निंग लैब के रूप में विकसित करने के काम जल्द पूरा किया जाए। दूसरे चरण में 31 मार्च तक आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प का लक्ष्य रखा गया है।