UPPSC Assistant Professor Bharti: Up to 22 candidates can fill choices for college allotment Inspiretohire

ऐप पर पढ़ें

यूपीपीएससी सहायक प्रोफेसर भारती: राजकीय कोलाज के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चुने गए 19 विषयों के 128 प्राध्यापकों को कालेज पहलुओं की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए 22 मई तक नामांकन का विकल्प मांगा गया है।

उच्च शिक्षा आयोग ने उच्च शिक्षा निदेशालय को डराया था। उसके बाद इन सभी का पुलिस वेरिफिकेशन और मेडिकल चेकअप हो गया। ये कालेज वर्क कुछ दिन पहले होना था लेकिन निकाय चुनाव की सूचनाएं जारी होने की बात कही गई थी। अब खत्म होते ही कालेज आवटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. ब्रह्मदेव ने बताया कि रिक्त पदों की सूचना कोलाज वैबसाइट पर अपलोड की गई है। अब चयनितों को योग्यता के अनुसार कॉलेज विकल्प के अनुसार भरना है। इसके लिए उन्हें वेबसाइट- http//dc.upsdc.gov.in पर जाना होगा।

Leave a Comment