ऐप पर पढ़ें
UPSC CSE IAS Story: महाराष्ट्र के जालना गांव में जन्में ऑटो चालकर पेट पालने वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाले अंसार शेख आज भारत के सबसे युवा आईएएस अफसर हैं। अंसार के पिता एक ऑटो चालक हैं। बचपन में उन्होंने बहुत ही मुश्किल समय देखा है, लेकिन तामाम दुश्वारियों के बीच यूपीएससी परीक्षा शानदार तरीके से पास कर आईएएस अधिकारी हैं। अंसार की सफलता की यह कहानी तमाम उन युवाओं को प्रेरित करती है जो कठिन दौर में जी रहे और अपनी प्रतिभा के बूते उभरने का प्रयत्न कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, अंसार शेख के बचपन में एक ऐसा दौर भी आया था जब आर्थिक हालात खराब होने के चलते उनके पिता चाहते थे कि वह स्कूल जाना बंद कर दें। अंसार के पिता इसके लिए एक दिन उनका नाम कटाने स्कूल भी पहुंच गए। लेकिन उन्हें यहां एक शिक्षक मिले जो पिता को समझाया दी कि वह ऐसा न करें। शिक्षक ने अंसार के पिता को बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में अच्छा है। उसे आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए एक मौका मिलना चाहिए। हालांकि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण अंसार के एक भाई को 7वीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ी और ऑटो गैराज में काम करना पड़ा। इसी साल अंसार ने 91फीसदी अंकों के साथ 12वीं परीक्षा पास की।
बाद में अंसा शेख ने पुणे के एक कॉलेज से पॉलिटिकल सांइस में स्नातक किया। ग्रेजुएशन की परीक्षा उन्होंने 73 फीसदी अंकों के साथ पास की। इसके बाद उन्होंने कई छोटे-मोटे काम भी किए। बताते हैं कि ग्रेजुएशन के बाद अगले तीन साल तक यूपीएससी परीक्षा की तैयार की और इस दौरान 12 घंटे रोजान काम करते थे।
कई मुश्किलों को सामना करते हुए अंसार अपने लक्ष्य से डिगे नहीं बल्कि अपने संकल्प पर डटे रहे। अंसार ने पहले ही प्रयास में 2015 में यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में 361वीं रैंक हासिल कर देश के सबसे युवा आईएएस अफसर बनने का खिताब हासिल कर लिया। यूपीएससी में सफलता पाने के वक्त अंसार की उम्र महज 21 वर्ष थी।
ओमकार पवार कैसे बने IAS ऑफिसर? मन में इंजीनियरिंग के फाइनल ईयर तक नहीं था यूपीएससी का खयाल