UPSC IAS CSE Result : Prelims failed in first attempt 2nd topper bihar Buxar girl garima lohia story Inspiretohire

ऐप पर पढ़ें

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) 2022 की सिविल सेवा परीक्षा में बक्सर की बेटी गरिमा लोहिया सेकेंड टॉपर बनी है। मंगलवार को मंगलवार को घोषित कुल 933 के आधार पर परीक्षा परिणाम के आधार पर योग्यता क्रम में गरिमा का रैंक दूसरा है। उसने भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में उत्कृष्ठ स्थान पाकर न केवल बक्सर बल्कि बिहार को गौरवान्वित किया है। गरिमा की सफलता की सूचना लेकर ही हम लोगों ने उन्हें विशेष रूप से बधाई दी थी।

शहर के बंगलाघाट के निवासी व दावा कर रहे हैं स्व. नारायण लोहिया की पोती व कटोरा ठीक व्यवसाय स्व. मनोज कुमार लोहिया के बेटे हैं। पिता नारायण प्रसाद लोहिया का निधन 8 साल पहले ही हुआ है। बक्सर जैसे छोटे शहर से पढ़ाई करने वाली गरिमा इस सफलता की श्रेय अपनी मां सुनीता देवी को दी। उसने बताया कि 12वीं तक की पढ़ाई वाराणसी के सनबीम से पूरी तरह करने के बाद वह दिल्ली चली गई। दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से 2020 में कॉमर्स की पढ़ाई कर रही थी, इसी बीच कोरोना संकट के कारण अंतिम सेमी की परीक्षा से पहले ही वह बक्सर आ गई और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गई।

इशिता किशोर कौन हैं: मिलेए यूपीएससी की टॉपर इशिता किशोर से, कठिन परिश्रम और मां को दे रही हैं सफलता का श्रेय

इस दौरान किसी कोचिंग संस्थान में दखल के लिए ही घर पर भर्ती ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी की। परंतु 2021 की अपनी पहली परीक्षा में वह प्रारंभिक परीक्षा नहीं मानता। 15 घंटे नित्य अध्ययन करने लगे और दूसरे प्रयास में दूसरे स्थान पर रहकर सफलता के नए आयाम गढ़ दिए। सिविल सेवा परीक्षा में उसकी वैकल्पिक विषय कॉमर्स की मान्यता रही है।

उन्होंने कहा, ‘मैंने घर पर पढ़ाई की पढ़ाई की। मैं रात को नौ बजे से सुबह नौ बजे तक पढ़ती थी क्योंकि उस समय कोई बाधा नहीं आती थी, बहुत शांति रहती थी’।

Leave a Comment