ऐप पर पढ़ें
UPSC IFS Main exam 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख जारी कर दी है। आयोग 17 नवंबर को आईएफएस (मुख्य) परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड अपलोड करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपीएससी भारतीय वन सेवा (मुख्य) परीक्षा, 2023 का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक है और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक होगी। बता दें, बिना एडमिट कार्ड के परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड लेना जाना न भूलें।
UPSC IFS Main Admit Card 2023: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब होम पेज पर “UPSC IFS Main exam admit” लिकं पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- यहां मांगी गई जरूरी जानकारी भरें।
स्टेप 4- एडमिट कार्ड आपके समने होगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लीजिए।
आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “ई-एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गलती होने पर उम्मीदवार आयोग को तुरंत ईमेल (ईमेल आईडी (soexam9-upsc@gov.in ) पर मेल सेंड कर सूचित कर सकते हैं। इसी के साथ नोटिफिकेशन में आगे कहा है कि परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट दिखाना होगा साथ ही पहचान के लिए एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लानी होगी।