ऐप पर पढ़ें
UPSSSC VDO Result , Cut Off : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक 2018 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी upsssc.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। 1953 पदों के सापेक्ष रीएग्जाम के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर 4065 अभ्यर्थियों को पास किया गया है। अब इन अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी) के लिए आना होगा। आयोग ने कहा है कि परिणाम कोर्ट में विचारधीन/ भविष्य में योजित होने वाली रिट याचिकाओं में पारित होने वाले आदेशों के अधीन होगा। यह रिजल्ट अंतिम चयन परिणाम नहीं है। ऐसे में डीवी में शामिल होने के आधार पर किसी तरह के चयन का दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा। चयन संबंधी फाइनल रिजल्ट डीवी के बाद घोषित किया जाएगा।
इससे पहले 13 जुलाई 2023 को परीक्षा की आंसर-की जारी की गई थी। 24 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन मोड से आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था। ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ) और ग्राम पंचायत अधिकारी के 1953 पदों पर भर्ती के लिए पुनर्परीक्षा 26 और 27 जून को चार शिफ्टों में आयोजित की गई थी। परीक्षा में 14.27 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत थे। धांधली की शिकायत मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने 25 मार्च 2021 को हुई वीडीओ परीक्षा रद्द कर दी थी।
क्या रही कटऑफ ( नॉर्मलाइज्ड स्कोर)
अनारक्षित वर्ग – 202.5040
ओबीसी – 202.5040
एससी – 186.4810
एसटी – 160.6980
किसके कितने पद
– ग्राम पंचायत अधिकारी 1527
– ग्राम विकास अधिकारी 362
– पर्यवेक्षक (समाज कल्याण) 64