Uttarakhand Board: 10th-12th result declared check toppers list here Inspiretohire

ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड बोर्ड ने आज 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूके बोर्ड रिजल्ट 2023 (यूबीएसई उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट 2023) सुबह 11 बजे परिषद के रामनगर स्थित कार्यालय में घोषित किया गया। उत्तराखंड बोर्ड 10वीं- 12वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जारी हुआ है। इस साल इंटर यानी 12वीं में 80.98 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे। हाईस्कूल में 85.17 प्रतिशत छात्रों-छात्राओं को सफलता मिली है। इंद्रधनुष में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने और रामनगर में माध्यमिक शिक्षा निदेशक जौनसारी ने परीक्षाफल की घोषणा की।

ये रहे टापर-

इंटरमीडिएट टॉपर
1 – तनु चौहान, आरएलएस चौहान एसवीआईसी जसपुर, यूएसनगर – 97.60 प्रतिशत
2 – हिमानी, जीजीआईसी चिनियालीसौर, उत्तरकाशी – 97.00 प्रतिशत
3 – राज मिश्रा, एसवीएसी इंटर कॉलेज सितारगंज, यूएसनगर – 96.60 प्रतिशत

हाईस्कूल का टॉपर
1 – सुशांत चंद्रवंशी, बीएचके विपरीत चौम टिहरी गढ़वाल – 99 प्रतिशत
2 – आयुष सिंह रावत, व्यक्तिगत आवास विकास ऋषिकेश, चित्र – 98.80
– पांडे रोहित, स्विविक रुद्रपुर, यूएसनगर – 98.80 प्रतिशत
3 – शिल्पी, बीएचयू विभिन्न कंडीसौरछम टिहरी गढ़वाल – 98.60 प्रतिशत
– शौर्य, तुलाराम सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर, यूएस नगर – 98.60 प्रतिशत

Leave a Comment