भारतीय युवाओं के लिए खजाने का दरवाजा है ये पढ़ाई, ग्रेजुएशन के बाद मिलेगा लाखों का पैकेज-Inspire To Hire



<p>भारत में ज्यादातर युवाओं की पहली पसंद सरकारी नौकरी होती है. लेकिन इसके लिए काफी लंबी तैयारी करनी होती है. हालांकि, हम जिस कोर्स की बात कर रहे हैं उसमें ग्रेजुएट होने के बाद ही आपको मोटी सैलरी के साथ एक बढ़िया जॉब मिल जाती है. चलिए अब इस करियर ऑप्शन के बारे में आपको बताते हैं.</p>
<h3>कौन सा है ये करियर ऑप्शन</h3>
<p>हम जिस करियर ऑप्शन की बात कर रहे हैं वो है रोबोटिक इंजीनियरिंग. रोबोटिक इंजीनियरिंग का विकल्प छात्रों के लिए 12वीं के बाद ही खुल जाता है. ये कोर्स आम इंजीनियरिंग कोर्स की तरह ही होता है. इसके लिए बस आपको 12वीं के बाद रोबोटिक इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन करना होता है. ये आप भारत के किसी भी अच्छे कॉलेज से कर सकते हैं.</p>
<h3>रोबोटिक इंजीनियर क्या काम करते हैं</h3>
<p>रोबोटिक इंजीनियरिंग करने वाले छात्र कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की भाषा की सहायता से हाइटेक रोबोट बनाते हैं. दरअसल, रोबोट एक तरह के मैकेनिकल डिवाइस होते हैं, जिनमें सेंसर, पावर सप्लाई, सॉफ्टवेयर और कंट्रोल सिस्टम जैसी चीजें एक साथ काम करती हैं. इस समय दुनिया में रोबोट्स की मांग तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में इस क्षेत्र में अगर आप घुस जाते हैं तो आने वाला समय आपका ही होगा.</p>
<h3>रोबोट कितने प्रकार के होते हैं</h3>
<p>अगर ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे इस समय भी दुनिया में कई काम रोबोट ही कर रहे हैं. रोबोट इस वक्त हर सेक्टर में काम कर रहे हैं. फिलहाल बाजार में मेडिकल रोबोट, सेना रोबोट, मनोरंजन रोबोट, अंतरीक्ष रोबोट, औधोगिक रोबोट और घरेलू उपयोग रोबोट जैसे रोबोट्स की ज्यादा मांग है.</p>
<h3>इस कोर्स के बाद नौकरी कहां मिलेगी</h3>
<p>12वीं के बाद जैसे ही आप अपना ये कोर्स किसी अच्छे कॉलेज से पूरा करेंगे आपको इसरो और नासा के साथ साथ कई प्राइवेट कंपनियों में नौकरी मिल जाएगी. रोबोटिक्स इंजीनियरों की शुरुआती सैलरी ही लाखों से शुरू होती है. ऐसे में आप अगर इस कोर्स को अच्छी जगह से कर लेते हैं तो समझिए कि आपकी लाइफ सेट.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/solar-storm-before-you-wake-up-the-sun-exploded-a-strange-light-was-seen-in-the-sky-2501603">आपके उठने से पहले सूरज में विस्फोट हुआ था, आसमान में दिखी थी अजीबोगरीब रौशनी</a></strong></p>


Leave a Comment