ऐप पर पढ़ें
CAT 2023 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ ने बताया कि मैनेजमेंट कोर्सों में दाखले के लिए होने वाले कॉमन एडमिट टेस्ट (CAT 2023) परीक्षा के लिए करीब 3.28 लाख अभ्यर्थियो ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन 88 फीसदी लोगों ने कैट परीक्षा में भाग लिया। यानी करीब 2.88 लाख अभ्यर्थियो ने भाग लिया।
बिजनस स्कूलों में दाखिले को हुई इस परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर को तीन पालियों में देशभर के 167 शहरों में बने 375 केंद्रों किया गया है। यह परीक्षा आम अभ्यर्थियों के लिए 120 मिनट की थी, जबकि दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 160 मिनट का समय दिया गया था।
सीएटी 2023 परीक्षा में कुल 66 प्रश्न पूछे गए थे, जहां 24 प्रश्न सेक्शन-I या वर्बल एबिलिटी और गद्यखंड पर आधारित थे, सेक्शन-II में 20 प्रश्न थे। इस खंड में डेट इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR) और सेक्शन-III में गणनात्मक क्षमता से जुड़े 22 प्रश्न थे।
आईआईएम कैट 2023 की परीक्षा होने के बाद अब इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रोविजनल आंसर की व रिजल्ट का इंतजार है। उम्मीद है कि जल्द ही आईआईएम की वेबसाइट iimcat.ac.in पर आंसर की व कैट रिजल्ट 2023 के बारे में अपडेट मिलेगा।
कैट 2023 की आंसर की जारी करने के बाद आईआईएम लखनऊ अभ्यर्थियों से परीक्षा में पूछे गए प्रश्न या उनके विकल्पों को लेकर आपत्तियां मांगेगा। आपत्तियों पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर की और रिजल्ट तैयार किया जाएगा। रिजल्ट तैयार होने के बाद प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित होगा।
आईआईएम सीएटी 2023 परीक्षा में कटऑफ के बराबर या इससे ज्यादा स्कोर हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को बिजनेस स्कूलों में दाखिला दिया जाएगा।