Bihar BPSC Shikshak bharti Cut Off list: बिहार लोक सेवा आयोग ने आज शिक्षक भर्ती परीक्षा की कटऑफ जारी कर दी है। कटऑफ लिस्ट अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। नीचे दिए गए लिंक पर आप कटऑफ चेक कर सकते हैं, एक से 12वीं तक के कुल 43 विषयों का कटऑफ जारी हुआ है। एक से पांचवीं तक तीन विषयों का, नौवीं से 10वीं तक दस विषय और 11वीं-12वीं के 30 विषयों का कटऑफ जारी किया है। इसमें अधिकतर कॉलम खाली हैं।बीपीएससी प्रशासन के अनुसार वैसे अभ्यर्थी जिनको लिखित परीक्षा में आरक्षण कोटि के कटऑफ अंक प्राप्त हुआ है, पर उनका अनुक्रमांक सफल अभ्यर्थियों के परीक्षाफल की सूची में अंकित नहीं है। कारण है कि कुल प्राप्तांक समान होने की स्थिति में पहले उम्र तथा उम्र में समानता होने पर देवनागरी लिपि में वर्गमाला के अनुसार नाम वाले उम्मीदवार को वरीयता दी गई है।
इन अभ्यार्थियों के डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में सभी कागज सही नहीं पाए गए हैं। इसके अलावा ऐसे उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की गई है, जो मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं, क्योंकि वो डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में या तो शामिल नही हुए या उनके डॉक्यूमेंट वेरिफाई नहीं हुए। 9वीं से 10वीं और 11वीं से 12वीं क्लास के शिक्षकों के लिए यह लिस्ट जारी की गई है। इसके अलावा ऐसे उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी की गई है, जो मेरिट लिस्ट में शामिल नहीं, क्योंकि वो लैंग्वज पेपर में या तो शामिल नही हुए या वो पेपर क्वालीफाई नहीं कर पाए। 9वीं से 10वीं और 11वीं से 12वीं क्लास के शिक्षकों के लिए यह लिस्ट जारी की गई है।
बीपीएससी कटऑफ डाउनलोड
पहली से पांचवी क्लास के शिक्षकों में जनरल में अनारक्षित वर्ग की कटऑफ पुरुषों में 67 गई है, वहीं महिलाओं में 57 और ईडब्लूएस की कटऑफ 56 गई है। इसके अलावा एससी और एसटी की कटऑफ जनरल विषयों में क्रमश: 47 और 46 रखी गई है। 9वीं से दसवीं क्लास के शिक्षकों की बात करें तो इनमें हिंदी की कटऑफ अनारक्षित वर्ग में 55 गई है, वहीं इस वर्ग में महिलाओं के लिए उ्ममीदवार नहीं मिले हैं। इसके अलावा मैथ्स की कटऑफ पुरुषों में 72 और महिलाओं में 51 गई है। साइंस में महिलाओं में अनारक्षित वर्ग में उम्मीदवार नहीं मिले हैं।
इस तरह आयोग ने सभी विषयों की कटऑफ जारी कर दी है और कहा है कि रिजल्ट में से आयोग अयोग्य उ्ममीदवारों की छंटनी भी होगी और उसके बाद खाली हुई सीटों पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। यह जानकरी आज बीपीएससी अध्यक्ष ने दी। उन्होंने यह भी कहा है कि अंदाज पर आकलन नहीं कर, लोग कट ऑफ का इंतजार करें। अब कटऑफ जारी है।
विषय अनारक्षित अनारक्षित(महिला) ईडब्ल्यूएस ईडब्ल्यूएस(महिला) ईबीसी ईबीसी(महिला)
सामान्य विषय 67 57 56 48 55 44
उर्दू 54 40 48 39 47 39
बांग्ला 62 47 43 40
कक्षा नौवीं से दसवीं तक
हिन्दी 55 48 39 41 39
बंगाली 52
उर्दू 58 51 50 45 53 40
संस्कृत 67 60 60 42 43
अरबी 47
फारसी 50
अंग्रेजी 59 49 48 39 43 39
विज्ञान 50 48 39 41 39
गणित 72 51 58 39 57 39
सामाजिक विज्ञान 74 67 70 62 68 58