PhD: Applications for PhD admission in Allahabad University from today 1148 seats in 51 subjects-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 26 अक्तूबर से शुरू होगा। इस बार 51 विषयों की 1148 सीटों पर पीएचडी में प्रवेश होगा। इसमें कैंपस की 733 सीट और संबद्ध कॉलेजों की 415 सीट शामिल हैं। प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति ने बुधवार को क्रेट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। प्रवेश परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र प्रयागराज में ही बनाए जाएंगे। क्रेट के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 नवंबर और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर है।

इस बार पांच नए विषयों में भी पीएचडी कराई जाएगी। तीन विदेशी भाषाओं रूसी, फ्रेंच एवं जर्मन सहित दो अन्य विषयों प्रायोगिक खनिज विज्ञान एवं पेट्रोलॉजी और गांधी विचार एवं शांति अध्ययन संस्थान में पीएचडी की सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय उम्मीदवार सलाहकार से संपर्क कर सकते हैं। सामान्य वर्ग, अर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1800 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये है। अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण वेबसाइट aupravesh2023.cbtexam.in/Home/Applicationform.aspx पर कर सकते हैं।

शिक्षक व विदेशी अभ्यर्थियों को लेवल-1 से छूट

इविवि में पीएचडी में प्रवेश के लिए इच्छुक नेट/जेआरएफ अभ्यर्थियों के लिए क्रेट लेवल-1 और लेवल-2 में शामिल होना अनिवार्य है। शिक्षक उम्मीदवार (शिक्षक या कर्मचारी का वार्ड नहीं) श्रेणी या सशस्त्रत्त् बल अधिकारी श्रेणी के तहत आवेदन करने वालों के लिए आवेदन पत्र भरना आवश्यक है। इविवि एवं संघटक महाविद्यालयों के स्थायी प्राध्यापकों, सैन्य अधिकारियों एवं अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को क्रेट लेवल-1 की परीक्षा से छूट प्राप्त है, लेकिन क्रेट लेवल-2 की परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है।

तीन सौ अंकों की होगी प्रवेश परीक्षा

क्रेट (लेवल-1) की प्रवेश परीक्षा 300 अंकों की होगी। प्रश्नपत्र के भाग-1 में 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनमें 25 प्रश्न शोध पद्धति एवं 25 प्रश्न संबंधित विषय से होंगे। भाग-2 में कुल 200 अंकों के 13 प्रश्नों की लिखित परीक्षा होगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। प्रवेश परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment