after mbbs do 3 years super specialty DM course AIIMS neet pg ss AIIMS INI CET AIIMS INICET-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

पूर्वांचलवासियों के लिए बड़ी खबर है। पूर्वी यूपी में एम्स सुपर स्पेशियलिटी कोर्स शुरू करने जा रहा है। चार विभागों में सुपर स्पेशियलिटी कोर्स शुरू होंगे। एम्स गोरखपुर में चार विभाग में डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) कोर्स के संचालन की मंजूरी मिल गई है। यह सुपर स्पेशियलिटी कोर्स तीन वर्ष का होगा। एनेस्थीसिया, बालरोग, पल्मोनरी मेडिसिन व मानसिक रोग विभाग में डीएम कोर्स शुरू होगा। इसकी मंजूरी एम्स के गवर्निंग बॉडी के साथ ही इंस्टीट्यूटऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस सुपर स्पेशियलिटी से मिली है। यही संस्था डीएम कोर्स के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों के चयन की परीक्षा भी कराएगी। इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र ही इस कोर्स का चयन कर सकेंगे।

शुरू होंगे यह डीएम कोर्स

एम्स में एनेस्थीसिया में कैंसर व गठिया जैसे असाध्य रोगों के मरीजों को दर्द से निजात दिलाने के लिए पेन एंड पैलिएटिव केयर में डीएम का कोर्स शुरू होगा। बाल रोग विभाग में नवजातों के इलाज को नियोनेटोलॉजी यूनिट शुरू होगी। पल्मोनरी मेडिसिन में गंभीर मरीजों के इलाज के लिए क्रिटिकल केयर एंड स्लीप केयर और मानसिक रोग विभाग में नशे के लती मरीजों के इलाज के एडिक्शन सायकेट्री में डीएम कोर्स शुरू होगा।

चार विभागों में डीएम कोर्स के संचालन को हरी झंडी मिल गई है। आईएनआईएसएस ने हाल ही में प्रवेश परीक्षा ली है। इसके द्वारा जारी सीटों की सूची में एम्स की सीटें भी शामिल हैं। – पंकज श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी एम्स

NEET : MBBS दाखिले के लिए पहला ड्राफ्ट बनवाया स्वास्थ्य मंत्रालय के नाम, फिर शुरू हुआ ठगी का बड़ा खेल

एम्स गोरखपुर में भर्ती

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ग्रुप ए और बी के 16 तरह के पदों पर 142 वैकेंसी निकाली गई है। ये भर्ती स्थाई होगी। 21 नवंबर 2023 तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। नर्सिंग की पढ़ाई कर चुके छात्रों के लिए सबसे अधिक मौके हैं। नर्सिंग ऑफिसर ग्रेड वन के 57 पदों के अलावा क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर/ट्यूटर के 15 पदों पर भर्ती होनी है। हॉस्पिटल असिस्टेंट के 40 पद हैं। इसमें भी नर्सिंग का कोर्स कर चुके छात्र आवेदन कर सकते हैं। वहीं प्रयोगशाला में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए लैब असिस्टेंट और लैब टेक्नीशियन के आठ-आठ पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। स्टेनोग्राफर, स्टोर कीपर, कैशियर, लाइब्रेरियन, मेडिकल सोशल वर्कर, टेक्निकल असिस्टेंट, असिस्टेंट, हॉस्टल वार्डेन, लोअर डिविजनल क्लर्क समेत करीब एक दर्जन पदों पर इक्का-दुक्का भर्तियां होनी हैं।


Leave a Comment