ऐप पर पढ़ें
AYUSH NEET UG 2023 Counselling: आयुष एडमिशन्स सेंट्रल काउंसिलिंग कमिटी (AACCC) की ओर से राउंड-2 काउंसिलिंग के निए च्वॉइस फिलिंग और रजिस्ट्र्रेशन प्रक्रिया आज, 24 सितंबर 2023 को पूरी हो जाएगी। आयुष यूजी कोर्सों में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी आयुष की वेबसाइट aaccc.gov.in पर काउंसिलिंग राउंड के लिए आवेदन कर सकते हें।
ऑफिशियल शेड्यूल सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 25 सितंबर 2023 से शुरू हो जाएगी और 26 सितंबर तक चलेगी। वहीं राउंड-2 काउंसिलिंग के लिए सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 27 सितंबर 2023 को प्रदर्शित होगा। अलॉटेड कॉलेज में रिपोर्ट के लिए अभ्यर्थियों को 28 सितंबर से 5 अक्टूबर 2023 तक का मौका मिलेगा।
राउंड-2 काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल अभ्यर्थियों के लिए 1000 रुपए निर्धारित है। वहीं एससी, एसटी व दिव्यांगों के लिए 500 रुपए देना होगा। यह शुल्क ऑल इंडिया कोटा के सरकारी कॉलेजों के लिए है। वहीं ऐडेड/केंद्रीय विश्वविद्या या राष्ट्रीय संस्थानों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क सभी के लिए 5000 रुपए हैं।
अभ्यर्थी ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग या रजिस्ट्रेशन के लिए यहां दिए गए असान स्टेप्स अपना सकते हैं।
Direct link AYUSH NEET UG 2023 Counselling Round 2
आयुष नीट यूजी 2023 काउंसिलिंग के लिए ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन:
- आयुष की ऑफिशियल वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक- AYUSH NEET UG 2023 Counselling Round 2 पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरें और सब्मिट बटन दबाएं।
- अकाउंट पर लॉगइन करें और आवेदन फॉर्म भरें। च्वॉइस को लॉक करें।
- आवेदन शुल्क जमा कराएं और आवेदन सब्मिट करें।
- कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य की जरूरत के लिए कार्डकॉपी डाउनलोड करके रख लें।