ऐप पर पढ़ें
Bihar BPSC TRE Exam 2023 OMR Sheet Released: बीपीएससी की ओर से आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। वहीं, शिक्षक अभ्यर्थियों का ओएमआर शीट आयोग की वेबसाइट पर 1 अक्टूबर को अपलोड कर दिया गया है। शिक्षक भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी 1 अक्टूबर से लेकर 10 अक्टूबर तक ओएमआर शीट वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। ओमर सीट चेक करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जा सकते हैं।
IGNOU Admission 2023: इग्नू में प्रवेश प्रक्रिया जारी, 10 अक्टूबर तक करें आवेदन
कैसे करें ओएमआर शीट चेक?
स्टेप 1- विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं
स्टेप 2- अपना रोल नंबर और पंजीयन संख्या डालें
स्टेप 3- अपनी उत्तर पुस्तिका देखें
स्टेप 4- उत्तर पुस्तिका डाउनलोड कर लें
बीपीएससी की शिक्षक भर्ती परीक्षा में आठ लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। 32वीं न्यायिक सेवा के अभ्यर्थी 10 अक्टूबर तक अपना ओएमआर शीट डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट के माध्यम से अपनी उत्तर पुस्तिका डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार में चल रही 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया काफी तेजी के साथ बढ़ रही है। आयोग के द्वारा माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 4 सितंबर से 15 सितंबर तक पूरा किया जा चुका है। वहीं, प्राथमिक शिक्षक पदों की आंसर की जल्द जारी हो सकती है। आयोग रिजल्ट से पहले अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन करा रहा है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि रिजल्ट घोषित होते ही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। बीपीएससी की माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त के दिन कराया गया था। इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। अधिक जानकारी जानने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर अभ्यर्थी विजिट कर सकते हैं।