BPSC Bihar Teacher Recruitment Result 2023: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से आयोजित बिहार टीचर रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (TRE) रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। वहीं रिजल्ट की तारीख को लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी जारी नहीं हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीपीएससी 10 अक्टूबर को BPSC TRE परीक्षा का परिणाम जारी कर सकता है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकेंगे।
जारी हो चुकी है OMR शीट
आयोग ने हाल ही में बीपीएससी टीआरई परीक्षा 2023 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को के लिए ओएमआर शीट का लिंक अपलोड किया है। आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in या onlinebpsc.bihar.gov.in पर ओएमआर डाउनलोड लिंक 10 अक्टूबर तर एक्टिव रहेगा।
उम्मीदवारों को यहां जाकर लॉगिन करना होगा और डैशबोर्ड पर ओएमआर शीट डाउनलोड लिंक पर क्लिक करना होगा। वहीं बीपीएससी अध्यक्ष ने पहले बताया था कि बीपीएससी टीआरई परिणाम 2023 अक्टूबर के मिड में घोषित किया जाएगा।
ये थी परीक्षा की तारीखें
बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) की ओर से आयोजित बिहार टीचर रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (TRE) का आयोजन 24, 25 और 26 अगस्त को किया गया था। प्रश्न पत्र में ऑब्जेक्टिव और मल्टिपल चॉइस टाइप क्वेश्चन पूछे गए थे। वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग भी है।
बता दें, बीपीएससी ने 24 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक 1.7 लाख टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी रिक्तियों के लिए बिहार टीआरई 2023 आयोजित किया था। जिसके लिए लगभग 8.5 लाख फॉर्म भरे गए थे।
BPSC Bihar Teacher Recruitment Result 2023: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- अब होम पेज पर जाकर “BPSC Teacher Recruitment Examination Result 2023” लिंक पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3- फिर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा।
स्टेप 5- रिजल्ट डाउनलोड कीजिए।
स्टेप 6- आप चाहें तो भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं।