ऐप पर पढ़ें
Bihar DElEd Exam Result 2023: बिहार विद्यालय समिति की ओर से डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे अगले सप्ताह 12 अक्टूबर 2023 तक घोषित किए जाएंगे। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मंगलवार को बताया कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे अगले सप्ताह जारी किए जाएंगे। डीएलएड रिजल्ट 12 अक्टूबर से पहले या 12 अक्टूबर 2023 तक घोषित कर दिए जाएंगे।
आपको बता दें इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 5 से 15 जून 2023 के बीच हुआ था। काफी समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी काफी परेशान थे क्योंकि डीएलएड में उन्हें प्रवेश नहीं मिलता किसी और संस्थान में प्रवेश लेना होगा। बिहार बोर्ड से मिली जानकार के अनुसार, डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 2.5 लाख छात्रों ने आवेदन किया था। बिहार बोर्ड ने राज्यभर के सरकारी व प्राइवेट कॉलेजों में डीएलएड की 30700 सीटें पर दाखिले लिए यह प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई थी।
इससे कुछ दिन पहले बिहार बोर्ड के सूत्रों से जानकारी मिली थी कि डीएलएड प्रवेश परीक्षा के परिणाम सितंबर अंत तक जारी किए जाएंगे। लेकिन एसटीईटी रिजल्ट व अन्य कारणों के चलते बिहार बोर्ड की ओर डीएलएड रिजल्ट में कुछ देरी हुई है।
बिहार बोर्ड डीएलएड परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी से 27 फरवरी 2023 तक चली थी। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 27 मई 2023 को जारी किया गया था। बिहार बोर्ड डीएलएड परीक्षा 2023 के लिए करीब तीन लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। डीएलएड एक दो वर्षीय कोर्स है जिसमें 12वीं में न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला ले सकते हैं।
बिहार बोर्ड ने प्रवेश परीक्षा के लिए न्यूनतम अर्हता अंक भी तय की है। परीक्षा में सफल होने के लिए अनारक्षित अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंक 35 लाना अनिवार्य है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 30 अंक लाने होंगे।