ऐप पर पढ़ें
BPSC 67th Topper Story: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर जारी कर दिया। जिसमें इस साल कुल 799 उम्मीदवार सफल हुए। जिसमें अमन आनंद ने पहले स्थाना हासिल किया है। वहीं टॉप-10 उम्मीदवारों की लिस्ट में प्रियांशु कुमार ने छठां स्थान हासिल किया है। प्रियांशु को असिस्टेंट प्लान ऑफिसर का पद मिला है। इस उपलब्धि के साथ ही प्रियांशु ने दिखा दिया कि प्रतिभा केवल बड़े शहरों में नहीं छोटे गांव व कस्बे में भी है।
– रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक देखने के लिए यहां करें क्लिक
अररिया सदर प्रखंड के अरड़बाड़ी निवासी व पेशे से अधिवक्ता हरिनारायण दास के बेटे प्रिंयाशु कुमार गांव के पगडंडी से निकलकर आज पूरे राज्य में छाए हुए हैं।
पिता ने बताया कि उनका लाडला शुरू से ही मेधावी रहा है। एक के बाद एक उपलब्धि हासिल कर जिले को गौरवान्वित करता रहा है। बीएससी केमिस्ट्री आनर्स के बाद एमएससी केमिस्ट्री में भी प्रियांशु को गोल्ड मेडल मिला था।
इसी मार्च माह में पटना विवि के दीक्षांत समारोह 2023 में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वानाथ अर्लेकर ने खुद अपने हाथों अररिया के बेटे को गोल्ड मेडल के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किए थे। प्रियांशु एमएससी केमिस्ट्री (2019-21) में 8.9 सीजीपीए अंक के साथ पटना विवि में टॉप किया था। फिलहाल वह
बीएससी केमिस्ट्री में भी रहा है यूनिवर्सिटी टॉपर
प्रियांशु ने बताया कि सत्र 2016-19 में बीएससी केमिस्ट्री आनर्स में भी वे पटना विवि के टॉपर रहे हैं। उस समय में उन्हें पहला स्थान मिला था। तत्कालीन राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया था। प्रियांशु की मां ममता देवी गृहिणी है। बड़ा भाई सानू सिलीगुड़ी एक्सेस बैंक शाखा में असिस्टेंट मेनैजर हैं। सानू से छोटा व प्रियांशु से बड़ा भाई कुमार जानू इस बार बीपीएससी के टीचर में क्वालिफाई किया है।
बिहार बोर्ड की मैट्रिक पास रहा जिला टॉपर
प्रियांशु की मां ममता देवी ने बताया कि वह शुरू से ही मेधावी रहा है। 2014 में आयोजित बिहार बोर्ड की परीक्षा में 82 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर रहा। उसे हिन्दुस्तान प्रतिभा सम्मान भी मिल चुका है। जिला स्तर पर आयोजित क्वीज, निबंध आदि प्रतियोगिता में वह कई बार सम्मानित भी हो चुका है। बताया कि मैट्रिक के बाद 12वीं की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से ओडिशा के डीएवी पब्लिक स्कूल अंगूल से किया। इस परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बना। प्रियांशु की इच्छा आईएएस बनकर देश सेवा करने की है। जिलेवासियों को उनसे काफी उम्मीदें हैं।