बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। 802 वैकेंसी के लिए 799 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। अमन आनंद ने टॉप किया है। निकिता कुमारी दूसरे और अंकिता चौधरी तीसरे स्थान पर रहे। बीपीएससी 67वीं का फाइनल रिजल्ट www.bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं। बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए 88, बिहार पुलिस सेवा (डीएसपी) के लिए 20, राज्य टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के लिए 21, जेल सुपरिटेंडेंट के लिए 3, सब इलेक्शन ऑफिसर के लिए 4, बिहार एजुकेशन सर्विस के लिए 12, एक्साइस सुपरिटेंडेंट के लिए 2, सब रजिस्ट्रार , जॉइंट सब रजिस्ट्रार के लिए 5 का चयन हुआ है।
डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर के रूप में पांच, कोऑपरेटिव सोसाइटीज के अस्सिटेंट रजिस्टार के रूप में नौ, लेबर एनफोर्समेंट ऑफिसर के रूप में 65 रूरल डेवलपमेंट ऑफिसर के रूप में 133, म्यूनिसिपल एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में 110, रेवेन्यू ऑफिसर के रूप में 35, सप्लाई इंस्पेक्टर के रूप में चार, ब्लॉक ब्लॉक पंचायत राज ऑफिसर के रूप में 18, सब डिविजनल बीसी व ईबीसी वेलफेयर ऑफिसर के रूप में सर्वाधिक 137 और ब्लॉक एससी व एसटी वेलफेयर ऑफिसर के रूप में 52 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए हैं।
रैंक, रोल नंबर और नाम, किस सेवा में हुआ चयन – टॉपरों की लिस्ट देखें
1 667077 अमन आनंद – बिहार प्रशासनिक सेवा
2 552382 निकिता कुमारी – बिहार प्रशासनिक सेवा
3. 517318 अंकिता चौधरी – बिहार प्रशासनिक सेवा
4. 302803 खालिद हयात – बिहार पुलिस सेवा ( डीएसपी )
5. 439257 ऋषव आनंद – बिहार पुलिस सेवा ( डीएसपी )
6. 565287 प्रियांशु कुमार – असिस्टेंट प्लान ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर
7. 512549 अपेक्षा मोदी – बिहार प्रशासनिक सेवा
8. 656873 सोनल सिंह – बिहार प्रशासनिक सेवा
9. 236259 मुकेश कुमार यादव – बिहार प्रशासनिक सेवा
10. तरूण कुमार पांडे – बिहार पुलिस सेवा ( डीएसपी )
जानें क्या रही कटऑफ
वर्ग, लिखित परीक्षा, फाइनल एग्जाम
अनारक्षित 471 553
अनारक्षित (महिला) 460 535
ईडब्लूएस 447 553
ईडब्ल्यूएस (महिला) 434 535
एससी 408 510
एससी (महिला) 391 501
एसटी 416 507
एसटी (महिला) 383 474
ईबीसी 437 541
ईबीसी (महिला) 419 526
बीसी 452 550
बीसी (महिला) 443 532
आपको बता दें कि बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा में 2104 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी। मुख्य परीक्षा 29 से 31 दिसंबर 2022 को आयोजित की गई थी जिसमें 11हजार 607 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा के माध्यम से 800 से अधिक अभ्यर्थियों की नियुक्ति होगी।
कैसे चेक करें रिजल्ट
– bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
– 67th CCE Final Result के लिंक पर क्लिक करें।
– पीडीएफ फाइल खुलने पर अपना रोल नंबर चेक कर लें।
802 पदों के लिए ली गई बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा में 11607 को सफलता मिली थी। अनारक्षित पुरुष वर्ग की कटऑफ 113 मार्क्स रही थी। जबकि अनारक्षित महिला वर्ग की कटऑफ 109 मार्क्स रही थी। ईडब्ल्यूएस पुरुष वर्ग की कटऑफ 109 मार्क्स और ईडब्ल्यूएस महिला वर्ग की कटऑफ 105 मार्क्स रही थी। 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा में चार लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे।