ऐप पर पढ़ें
BPSC 69th Prelims Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से शनिवार को 69वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा ली गई। पूरे राज्य में बनाए गए 488 केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। अभ्यर्थियों की उपस्थिति 73 रही। नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान था, इससे छात्रों ने ज्यादा जोखिम नहीं लिया। परिणाम दिसंबर-जनवरी तक आएगा। मालूम हो कि 2 लाख 70 हजार 412 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि किसी परीक्षा केंद्र से कोई कदाचार की सूचना नहीं मिली। अभ्यर्थियों का प्रवेश नियमानुसार कराया गया था।
अभ्यर्थियों ने बताया कि एनसीईआरटी, टेक्सबुक के अलावा समसामयिकी घटनाओं से काफी सवाल पूछे गए थे। डॉ. गुरु रहमान ने बताया कि अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों का कटऑफ 90 से 95 जाने की संभावना है, वहीं इनसे थोड़ा कम अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों का कटऑफ जाएगा। इतिहास, राज व्यवस्था और विज्ञान से प्रश्न पत्र पूर्व के वर्षों की भांति ही पूछे गए थे।
संकल्प के निदेशक डॉ. वीसी झा की मानें तो घटनाचक्र से संबंधित प्रश्न आठ से दस माह से जुड़े थे और ये पेपर आधारित थे। इस बार सामान्य वर्ग के लिए कटऑफ 90 तक रहने की संभावना है। प्रश्न संतुलित एवं तार्किक प्रकृति के थे। भारतीय इतिहास, कला एवं संस्कृति तथा राष्ट्रीय आंदोलन से संबंधित लगभग 30 प्रश्न,भारतीय राजव्यवस्था एवं संविधान से संबंधित 30, भारत एवं विश्व का भूगोल तथा पर्यावरण से संबंधित प्रश्नों की संख्या 15, सामान्य विज्ञान के अंतर्गत जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित 30 ,बिहार का इतिहास, भूगोल एवं अन्य मुद्दों पर आधारित 10 प्रश्न, समसामयिक घटना चक्र से प्रश्नों की संख्या 25, जबकि गणित एवं मानसिक तर्क परीक्षण से संबंधित 10 सवाल पूछे गए थे। प्रश्नपत्र में सिर्फ चार विकल्प होने और नकारात्मक अंक का प्रावधान एक तिहाई होने के कारण अभ्यर्थी अधिक अनुमानित उत्तर देने से बचे। सामान्य विज्ञान से संबंधित प्रश्नों में अद्यतन तथा तकनीकी बातों पर विशेष बल दिया गया।