BPSC Shikshak bharti second phase tentative dates for application form and exam-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

BPSC Shikshak bharti : बिहार सरकार की ओर से जल्द ही बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने संभावित तारीखों का ऐलान करते हुए एक नोटिस जारी किया है, जिसमें आवेदन की तारीख और परीक्षा की तारीख का जिक्र है।

नोटिस के अनुसार, आवेदन करने की प्रक्रिया 3 नवंबर 2023 से शुरू होने की संभावना है, जो 14 नवंबर 2023 तक चलेगी। वहीं परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर 2023  से 10 दिसंबर 2023 तक होने की संभावना है। उम्मीदवारों को बता दें, बीपीएससी ने ये भी कहा है कि तारीखों में बदलाव हो सकता है। जो उम्मीदवार दूसरे फेज की शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है, वह आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं।

– आधिकारिक नोटिस देखने के लिए यहां करें क्लिक

आपको बता दें, बिहार सरकार ने दूसरे फेज की भर्ती के लिए 70 पदों पर जल्द ही भर्तियां करेगा। शिक्षक भर्ती के अगले चरण में इन 70 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए एजुकेशन डिपार्टमेंट ने जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट को पहले ही रिक्विजिशन (Requisition) भेज दिया था। बता दें, इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

नोटिस के अनुसार,  दूसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति के साथ साथ पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के स्कूलों में  शिक्षक / प्रधानाध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा का भी आयोजन किया जाएगा।

जिसमें कक्षा 6 से 8 के लिए मध्य विद्यालय शिक्षक, कक्षा 09 से 10 के लिए माध्यमिक शिक्षक और कक्षा 11 से 12 के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षकों  की नियुक्ति की जाएगी। इसी के साथ  पिछड़ा वर्ग एवम् अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) और उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) के अलावा प्रधानाध्यापक की भी नियुक्ति की जाएगी।

 


Leave a Comment