BPSC Teacher Recruitment: 37980 posts of teachers from 9th to 12th are vacant in the state posts allotted to districts-Inspire To Hire


सूबे में 9वीं से 12वीं तक शिक्षकों के 37980 पद रिक्त हैं। इसमें वर्ग 9 व 10 के लिए 18,880 और 11वीं-12वीं के लिए 18,830 पद पर नियुक्ति को विषयवार रिक्ति बनायी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जिलों को पद आवंटित किया है। विशेष विद्यालय के शिक्षक के लिए अलग से 270 पद आवंटित है। इन रिक्तियों पर विषयवार, आरक्षणवार रोस्टर क्लीयरेंस का आदेश दिया गया है। डीएम के स्तर से रोस्टर क्लीयरेंस होना है। मुजफ्फरपुर में 9वीं-10वी में 527 तो 11वीं व 12वीं में 726 पद पर बहाली होगी। 11वीं-12वीं में सबसे अधिक 2134 रिक्तियां पश्चिम चम्पारण को मिली है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने सभी डीईओ को इस संबंध में निर्देश दिया है। इसमें बताया है कि जिलावार व विषयवार सूची जारी की गई है। संबंधित जिले के डीईओ इसे जरूरत के अनुसार विद्यालयों को उपावंटित करेंगे। जिलों को प्राप्त पद पर नियुक्ति बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियमावली 2023 के तहत होगी। नियमावली 2023 के तहत विद्यालय अध्यापक के पद पर सीधी नियुक्ति होगी और राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा लागू आरक्षण का प्रावधान प्रभावी होगा। कक्षा 9 से 10 तक एवं कक्षा 11 से 12 तक के विद्यालय अध्यापक व विशेष विद्यालय अध्यापक के लिए विषयवार आरक्षण रोस्टर का अलग-अलग संधारण जिला स्तर पर होगा। साथ ही जिला को आवंटित पद पर सीधी नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लीयरेंस के साथ विषयवार एवं आरक्षण कोटिवार अधियाचना माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

9वीं-10वीं में जिलेवार रिक्ति पद:

पटना: 1148, नालंदा: 590, भोजपुर: 779, बक्सर: 396, मुजफ्फरपुर: 527, सीतामढ़ी: 285 , शिवहर: 40 , वैशाली: 323 , पूर्वी चम्पारण: 425 , प.चम्पारण: 1447, सारण: 1658

11-12वीं में जिलेवार रिक्ति पद :

पटना: 1124, नालंदा: 680, भोजपुर: 587, बक्सर: 234 , रोहतास : 560, भभुआ: 245, गया: 985, मुजफ्फरपुर: 726, सीतामढ़ी: 280, शिवहर: 53 , वैशाली:343 , पूर्वी चम्पारण: 730 , प.चम्पारण: 2134 , सारण: 1227, सीवान:623 , गोपालगंज: 299, दरभंगा: 722, मधुबनी: 1348

मुजफ्फरपुर में 9वीं-10वीं में विभिन्न विषयों में रिक्ति:

सामाजिक विज्ञान: 8, गणित: 60, विज्ञान: 49, हिन्दी: 110, अंग्रेजी: 135, संस्कृत: 73, उर्दू: 26, संगीत: 32, ललितकला: 13, नृत्य: 20, बंगला: 1,

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment