BPSC Teachers Recruitment Exam 2023 TRE Results two third language posts remain vacant qualified candidates-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से शिक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजे आने शुरू हो गए हैं लेकिन काबिल टीचर नहीं मिलने के कारण बड़ी संख्या में पद खाली छोड़ दिए गए हैं। आयोग ने 75 परसेंट सीट भरने के नियम को भी शिथिल कर दिया है। उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लैंग्वेज टीचर्स के 67 परसेंट पद इस भर्ती में नहीं भरे जा सके। हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, ऊर्दू समेत छह भाषाओं में 9979 रिक्त पद थे जिन पर मात्र 3300 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए। भाषा शिक्षकों के 6679 पद खाली रह गए जिन पर अब अगले चरण की शिक्षक बहाली में भर्ती होगी।

बीपीएससी ने मंगलवार की शाम सबसे पहले क्लास 11 और 12 यानी उच्च माध्यमिक स्कूलों में हिन्दी विषय के शिक्षकों के कुल 3221 खाली पद पर बहाली के लिए मात्र 525 सफल कैंडिडेट की लिस्ट जारी की। मात्र 17 परसेंट कैंडिडेट ही सफल हो सके जबकि 83 परसेंट अभ्यर्थी फेल हो गए। 2696 पद खाली रह गया। उसके बाद से समाचार लिखे जाने तक एक-एक करके अंग्रेजी, ऊर्दू, संस्कृत, बांग्ला समेत कुल 13 विषयों के नतीजे अब तक घोषित हो चुके हैं और ज्यादातर विषयों का ट्रेंड यही है।

BPSC TRE: आयोग ने न्यूनतम कटऑफ पर जारी किया रिजल्ट, बचे हुए सीटों को अगली रिक्तियों में जोड़ा जाएगा

स्कूल में पढ़ाई की गुणवत्ता से समझौता ना करना पड़े इसके लिए बीपीएससी ने 75 परसेंट कैंडिडेट सेलेक्ट करने का नियम शिथिल कर दिया और सिर्फ योग्य शिक्षक चुनने पर जोर दिया है। इसकी वजह से अब तक जारी रिजल्ट में दो तिहाई पद खाली ही छूटते दिख रहे हैं। अंग्रेजी टीचर का रिजल्ट थोड़ा बेहतर रहा जिसमें 3535 रिक्त पद पर बहाली के लिए 2323 कैंडिडेट को काबिल माना गया है। अंग्रेजी टीचर के 66 परसेंट पद भरते दिख रहे हैं जबकि 34 फीसदी ही खाली छूटे हैं। संस्कृत में 1289 रिक्त पदों पर 258 को सफलता मिली है। प्रतिशत में कहें तो 100 में 20 लोग ही पास हो सके, बाकी फेल हो गए।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

BPSC TRE 2023: कक्षा 11वीं-12वीं के उर्दू, इंग्लिश समेत इन 6 विषयों के लिए रिजल्ट जारी, देखें डायरेक्ट लिंक

उर्दू शिक्षक का हाल और भी बुरा है। 1749 रिक्त पदों पर मात्र 145 अभ्यर्थी सफल हो सके। मात्र 8 परसेंट पास हो सके, बाकी 92 फीसदी रह गए। मैथिली शिक्षक में 30 परसेंट रिजल्ट हुआ जिसके लिए 158 रिक्त पद पर 48 कैंडिडेट सफल घोषित हुए। बांग्ला टीचर के 27 पद पर मात्र 1 कैंडिडेट सफल हुआ। प्रतिशत में कहें तो लगभग 4 परसेंट। बीपीएससी ने ज्यादातर विषयों ने न्यूनतम कटऑफ मार्क्स पर रिजल्ट जारी किया है। अनारक्षित यानी सामान्य वर्ग के लिए 40 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 प्रतिशत, अति पिछड़ा वर्ग के लिए 35 प्रतिशत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग महिलाओं के लिए 32 परसेंट कट ऑफ रखा गया है।


Leave a Comment