BPSC TRE-2-0: Revised schedule of Bihar teacher recruitment examination released again-Inspire To Hire


BPSC TRE-2 New Exam Dates : बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का संशोधित शेड्यूल फिर से जारी किया है। इससे दो दिन पहले बीपीएससी ने टीआरई-2 से अध्यापक व प्रधानाध्यापक भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया था। आयोग ने इस नए संशोधित शेड्यूल में शिक्षक भर्ती की परीक्षाएं 7 दिसंबर 2023 से 15 दिसंबर 2023 तक होंगी। बीपीएससी के संशोधित शेड्यूल में परीक्षा समय में मामूली बदलाव किया गया है। बीपीएससी टीआरई-2 का संशोधित शेड्यूल आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी आगे दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर भी शिक्षक भर्ती परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

पहले दिन की परीक्षा 7 दिसंबर 2023 को दो पालियों में होगी। आयोग ने कहा है कि 7 दिसंबर, गुरुवार को पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक प्रधानाध्यापक पद के लिए पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के लिए परीक्षा होगी। वहीं दूसरी पाली में पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग 9 से 10वीं व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के तहत वर्ग छठी से 10वीं के लिए परीक्षा होगी।

BPSC TRE-2.0 Revised Exam Schedule

इसके बाद 8 दिसंबर 2023 से एकल पाली में विभिन्न विषयों के लिए अध्यापक भर्ती परीक्षा होगी। सभी विषयों के लिए शिक्षक पद के लिए एकल पाली की परीक्षा दोपहर 12 बजे से 02:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। बाकी विषयों का परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा।

8-12-2023 (शुक्रवार) – 

हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं कंप्यूटर (शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्ग नौवीं से 10वीं, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग नौवीं से 10वीं, संगीत, कला विषय को छोड़कर व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत छठी से 10वीं संगीत, कला विषय को छोड़कर)

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

9-12-2023(शनिवार)- 

गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान (शिक्षा विभाग के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 तक के भाषा विषय- हिंदी एवं अंग्रेजी) व पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग छठी से आठवीं तक।

10-12-2023(रविवार) – 

अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू (शिक्षा विभाग के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 तक के लिए)

14-12-2023(गुरुवार)- 

 प्रधानाध्यापक पद के लिए पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण कल्याण विभाग और वर्ग एक से 5वीं सभी विषय (सामान्य, उर्दू, बांग्ला) शिक्षा विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग। 

15 -12-2023(शुक्रवार) – 

वर्ग 11वीं से 12वीं सभी विषय (शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग)।

बीपीएससी के दूसरे चरण की भर्ती में शिक्षकों के 122286 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। इसमें पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत कुल 1401 पदों पर बहाली होनी है।   


Leave a Comment