BPSC TRE Admit Card date: bpsc tre 2 0 ka admit card kar aayega bihar teacher exam admit card-Inspire To Hire


BPSC TRE Admit Card : बीपीएससी की ओर से 1.22 लाख पदों के लिए बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी किए जाने के बाद अब इसके एडमिट कार्ड का इंतजार है। दूसरे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर ,8, 9, 10, 14, 15 और 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 230 बजे तक होगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कुछेक दिनों में बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। पिछली शिक्षक भर्ती परीक्षा में एडमिट कार्ड करीब दो सप्ताह पहले जारी कर दिए गए थे। एडमिट कार्ड जारी होने पर परीक्षार्थी इन्हें onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। ऐसा भी संभव है कि पिछली बार की तरह इस बार भी एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र कोड संख्या दर्ज हो। इस कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी बाद में उपलब्ध कराई जा सकती है। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


परीक्षा की खास बातें

– नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। भाषा (अहर्ता) पेपर के 30 नंबर में 22 प्रश्न हिंदी से एवं 8 प्रश्न इंग्लिश से होगा।  इस पेपर में क्वालीफाई करने के लिए 9 मार्क्स लाना होगा। जीएस और मेन पेपर के नियम पहले जैसे रहेंगे। 

– शिक्षक भर्ती परीक्षा अब कुल 150 प्रश्नों की होगी। 30 क्वालिफाइंग नेचर वाले होंगे। ये भाग एक होगा। भाग दो व तीन पिछली बार वाला 40 और 80 का होगा ।

– पहली वाली शिक्षक भर्ती में टाई ब्रेकर डेट ऑफ बर्थ से तय हुआ था। ये समान होने पर नाम के अल्फाबेट देखे गए थे। अब नई शिक्षक भर्ती में इसमें बदलाव किया गया है। भाषा वाला 30 नंबर को तो क्वालिफाइंग होगा। भाग दो में जब टाइ होगा तो फिर मुख्य पेपर (भाग-3) के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट बनाई जाएगी। अगर इसके मार्क्स भी बराबर होंगे तो भाषा वाले क्वालिफाइंग नेचर के पेपर के मार्क्स देखे जाएंगे। 

एग्जाम पैटर्न

– कुल 150 मार्क्स का पेपर होगा।

– भाषा विषय -30

– सामान्य अध्य्यन -40

– संबंधित विषय -80

परीक्षा का शेड्यूल

8 दिसंबर – हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत एवं कंप्यूटर (शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्ग नौवीं से 10वीं, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग नौवीं से 10वीं, संगीत, कला विषय को छोड़कर व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत छठी से 10वीं संगीत, कला विषय को छोड़कर)

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

7 दिसंबर संगीत, कला (पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग नौ से 10वीं व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के तहत वर्ग छठी से 10वीं के लिए)

9 दिसंबर गणित एवं विज्ञान, सामाजिक विज्ञान (शिक्षा विभाग के अंतर्गत छठी से आठवीं विषय भाषा हिंदी एवं अंग्रेजी) व पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत वर्ग छठी से आठवीं तक

10 दिसंबर अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, उर्दू (शिक्षा विभाग के अंतर्गत छठी से आठवीं)

14 दिसंबर प्रधानाध्यापक पद के लिए पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण के तहत

15 दिसंबर पहली से पांचवीं सभी विषय (सामान्य, उर्दू, बांग्ला) शिक्षा व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग

16 दिसंबर कक्षा 11वीं से 12वीं सभी विषय (शिक्षा विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग )

 


Leave a Comment