BPSC TRE Marks: Marks of all candidates of teacher recruitment exam will released on 27 october 2023-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

बीपीएससी कल यानी 27 अक्टूबर को शिक्षक भर्ती के सभी अभ्यर्थियों के अंक जारी करने जा रहा है। गौरतलब है कि बुधवार को बीपीएससी ने सभी विषयों के कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दी थे। अभ्यार्थी आयोग की वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर अपना लॅागिन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर अपने अंक देख सकते हैं। बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती में एक लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जिसमें उच्च माध्यमिक में 23701, माध्यमिक में 26204 और प्राथमिक में 72419 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। कुल सफलता का प्रतिशत 72 प्रतिशत रहा है। इस साल बीपीएससी ने 60 दिनों के अंदर 43 विषयों का रिजल्ट बना लिया था। सभी का जिला आवंटन का भी लिस्ट तैयार कर लिया गया था।

लिखित परीक्षा 24 अगस्त से 26 अगस्त तक दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक पूरे राज्य में आयोजित की गई थी। अंतिम उत्तर कुंजी 15 अक्टूबर, 2023 को जारी की गई थी। इस भर्ती अभियान के तहत बिहार में शिक्षकों के 1,70,461 पदों को भरा जाना है।

आयोग ने सभी विषयों की कटऑफ बुधवार को जारी कर दी थी और कहा था कि रिजल्ट में से आयोग अयोग्य उम्मीदवारों की छंटनी भी होगी और उसके बाद खाली हुई सीटों पर सप्लीमेंट्री रिजल्ट भी जारी किया जाएगा। यह जानकारी बीपीएससी अध्यक्ष ने दी थी। पहली से पांचवी क्लास के शिक्षकों में जनरल में अनारक्षित वर्ग की कटऑफ पुरुषों में 67 गई है, वहीं महिलाओं में 57 और ईडब्लूएस की कटऑफ 56 गई है। इसके अलावा एससी और एसटी की कटऑफ जनरल विषयों में क्रमश: 47 और 46 रखी गई है। 9वीं से दसवीं क्लास के शिक्षकों की बात करें तो इनमें हिंदी की कटऑफ अनारक्षित वर्ग में 55 गई है, वहीं इस वर्ग में महिलाओं के लिए उ्ममीदवार नहीं मिले हैं। इसके अलावा मैथ्स की कटऑफ पुरुषों में 72 और महिलाओं में 51 गई है। साइंस में महिलाओं में अनारक्षित वर्ग में उम्मीदवार नहीं मिले हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment