BPSC TRE : New notice from BPSC regarding Bihar teacher recruitment registration last date-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे चरण की शिक्षक भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि को लेकर नया नोटिस जारी किया है। बीपीएससी ने नोटिस में स्पष्ट कहा है कि कक्षा 1 से 5 को छोड़कर अन्य वर्गों की शिक्षक भर्ती के रजिस्ट्रेशन व फीस भुगतान की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2023 है। नोटिस में अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे 17 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन व फीस भुगतान सुनिश्चित कर लें वरना बिना फीस भुगतान के रजिस्ट्रेशन को रद्द कर दिया जाएगा। वहीं कक्षा 1 से 5 के लिए रजिस्ट्रेशन, फीस भुगतान व ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की तिथि 16 नवंबर से 25 नवंबर 2023 तक है। 

बिहार प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने कहा है कि अगर बीपीएससी सुधार का मौका नहीं देता है तो लाखों अभ्यर्थियों का आवेदन अवैध हो जाएगा। सुधार का मौका देना चाहिए। लाखों अभ्यर्थियों ने अन्य विषय के विकल्प को चुन लिया, जिससे उनका आवदेन गलत हो गया। अब नया रजिस्ट्रेशन करने पर पुन ढाई से तीन हजार रुपये खर्च हो रहे हैं।

जिस विषय में पास उसी में करें आवेदन

बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर जानकारी दी है शिक्षक नियुक्ति के आवेदन में अभ्यर्थी जिस विषय में एसटीईटी पास हैं, उसी में आवेदन करें। अन्य विषय के चयन में अनावश्यक भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। विषय में छूट आयु के आधार पर नहीं की जा सकती है। अन्य का अर्थ अन्य विषय ही है।

BPSC TRE : बिहार शिक्षक भर्ती में सबसे अधिक सीटें उच्च माध्यमिक में बढ़ीं

इधर लाखों अभ्यर्थियों ने आवदेन में गलती कर दी है। बहुत से ऐसे कॉलम थे जिसको लेकर अभ्यर्थियों के बीच भ्रम की स्थिति थी। अभ्यर्थियों ने विषय संयोजन में काफी गलतियां की। इसके कारण उनका आवेदन गलत होने की आशंका है। वहीं कइयों ने उम्र सीमा की छूट में लेकर कॉलम नंबर आठ में अन्य विषय अंकित कर दिया है। यह गलती काफी संख्या में हुई है।

 


Leave a Comment