BSEB Bihar Board 10th Sent Up matric sentup exam 11th class trimester trimasik exam dates changed-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

बिहार बोर्ड ने मैट्रिक सेंटअप परीक्षा की डेटशीट में बदलाव किया है। जो परीक्षाएं 27 नवंबर को आयोजित होनी थीं, वह अब 4 दिसंबर 2023 को होंगी। पहले 27 नवंबर परीक्षा का अंतिम दिन था। 4 दिसंबर को पहली शिफ्ट में ऐच्छिक विषय 114-उच्च गणित, 115-वाणिज्य, 116-अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी एवं 124-मैथिली की परीक्षा  सुबह 9.30 बजे से 12.45 बजे के बीच और 117-ललित कला, 118-गृह विज्ञान, 119-नृत्य एवं 120-संगीत की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.15 बजे तक होगी। 

सेकेंड शिफ्ट में ऐच्छिक विषय व्यवसायिक ट्रेड 127-सुरक्षा, 128 ब्यूटिशियन, 129 टूरिज्म, 130 रिेटल मैनेजमेंट, 131 ऑटोमोबाइल, 132 इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, 133 ब्यूटी एंड वेलनेस, 134 टेलीकॉम, 135 आईटी की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। 

बोर्ड ने कहा है कि सेंट अप परीक्षा के बाद रिजल्ट सॉफ्ट कॉपी (सीडी) व हार्ड कॉपी में जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में अब 7 दिसंबर 2023 तक अनिवार्य रूप से जमा किया जाएगा।

राज्य भर से लगभग 16 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं मैट्रिक सेंटअप परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। यह परीक्षा 23 नवंबर 2023 से शुरू हुई थी। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

11वीं त्रैमासिक परीक्षा में बदलाव

बिहार बोर्ड अब 27 नवंबर को होने वाली 11वीं त्रैमासिक परीक्षा 5 दिसंबर 2023 को लेगा। 5 दिसंबर को पहली शिफ्ट में 1.45 बजे से 3.00 बजे के बीच मैथ्स की परीक्षा होगी। वहीं सेकेंड शिफ्ट में साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स की बायो, बिजनेस स्टडीज, ज्योग्राफी की परीक्षा होगी।


Leave a Comment