BSEB Bihar Board will prepare Bihar school 9th class 11th class exam question paper half yearly exam-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

नौवीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा के साथ ही अर्द्धवार्षिक परीक्षा का भी प्रश्न पत्र बिहार बोर्ड तैयार करेगा। अब तक नौवीं का स्कूल स्तर और 11वीं का माध्यमिक शिक्षक संघ प्रश्न पत्र तैयार करता था, लेकिन अब इसमें बदलाव कर दिया गया है। अब नौवीं से 12वीं तक की सारी परीक्षाएं बोर्ड ही लेगा। अक्टूबर में होने वाली त्रैमासिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र भी तैयार करेगा। नौवीं और11वीं को मिलाकर 30 लाख छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे।

ओएमआर भरने के साथ प्रश्नपत्र का चयन भी करेगा बोर्ड 

अब तक स्कूल स्तर पर प्रश्नों का चयन प्राचार्य और शिक्षक मिल करते थे। प्राचार्य ही प्रश्न पत्र प्रिंट करवाते थे, लेकिन अब बोर्ड यह सारी प्रक्रिया करेगा। ओएमआर भरने के साथ छात्र अब बारकोडिंग आदि को समझ पाएंगे। मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए छात्र तैयार हो सकें, इसलिए इसमें बदलाव किया गया है।

स्कूल मासिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका तैयार करेगा

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार इसी माह नौवीं से 12वीं तक की मूल्यांकन परीक्षा के लिए उत्तरपुस्तिका स्कूल खुद तैयार करेगा। इस बाबत माध्यिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर जानकारी दी है। निर्देश भी दिया गया है कि उत्तरपुस्तिका को शिक्षक संघ के माध्यम से प्राप्त नहीं किया जाए। अगर कोई स्कूल यह करेगा तो अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

राज्यभर में एक प्रश्न पत्र पर होगी सारी परीक्षाएं

अब एक ही प्रश्न पत्र पर और एक ही शेड्यूल पर परीक्षा आयोजित होगी। अब तक स्कूल अपने अनुसार परीक्षा लेते थे। राज्यभर के सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में होने वाली परीक्षाओं के लिए बिहार बोर्ड एक प्रश्न पत्र तैयार करेगा। इसके सेट अलग-अलग होंगे।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

नौवीं और 11वीं की भी सारी परीक्षाएं अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति लेगी। इस माह होने वाली मूल्याकन परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तो बिहार बोर्ड ही देगा, लेकिन उत्तरपुस्तिका स्कूल को खुद तैयार करनी है। – अमित कुमार, डीईओ, पटना


Leave a Comment