ऐप पर पढ़ें
BSEB STET 2023 Result Card : बिहार बोर्ड ने स्टेट टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (एसटीईटी) परीक्षा का रिजल्ट कार्ड यानी परिणाम की वेब कॉपी जारी कर दी है। परीक्षार्थी बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट कार्ड जारी होने से एसटीईटी पास उन अभ्यर्थियों को आसानी होगी बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं। आपको बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा एसटीईटी परीक्षा का आयोजन 4 से 15 सितंबर 2023 तक किया गया था। 3 लाख 76 हजार 877 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 3 लाख 726 अभ्यर्थी पास हुए यानी 79 फीसदी अभ्यर्थी सफल हुए।
एसटीईटी पेपर-1 का रिजल्ट 82.90 फीसदी और पेपर-2 का 74.37 फीसदी रहा। ऐसा पहली बार हुआ था जब बिहार बोर्ड ने एक साथ 46 विषयों में एसटीईटी की परीक्षा एक साथ आयोजित की थी। इस परीक्षा में पेपर-1 में 17 विषय और पेपर-2 में 29 विषय शामिल थे।
एसटीईटी रिजल्ट कार्ड डायरेक्ट लिंक
यहां जानें पेपर-1 और पेपर-2 में विषयवार कितने कितने अभ्यर्थी पास हुए
पेपर-1
हिंदी – परीक्षा में बैठने वाले 23418 में से 20712 अभ्यर्थी पास। यानी 88.44 फीसदी पास
उर्दू – 4616 में से 4178 पास। 90.51 फीसदी पास।
इंग्लिश – परीक्षा में बैठने वाले 14461 में से 13146 अभ्यर्थी पास। 90.91 फीसदी पास।
मैथ्स – परीक्षा में बैठने वाले 59367 में से 52447 अभ्यर्थी पास। 88.34 फीसदी पास।
साइंस – परीक्षा में बैठने वाले 31871 में से 26764 अभ्यर्थी पास। 83.98 फीसदी पास।
सोशल साइंस – परीक्षा में बैठने वाले 74354 में से 62696 अभ्यर्थी पास। 84.32 फीसदी पास।
अरबी – 150 में से 147 पास। 98 फीसदी पास।
फिजिकल एजुकेशन – 9150 में से 6130 पास। 66.99 फीसदी पास।
म्यूजिक – 15731 में से 7313 पास। 46.49 फीसदी पास
फाइन आर्ट्स – 2285 में से 1647 पास। 72.08 फीसदी पास।
पेपर-2 में विषयवार पास अभ्यर्थियों की संख्या
हिंदी – परीक्षा में बैठने वाले 15252 में से 11936 अभ्यर्थी पास। यानी 78.26 फीसदी पास
इंग्लिश – परीक्षा में बैठने वाले 6788 में से 4894 अभ्यर्थी पास। 72.10 फीसदी पास।
मैथ्स – परीक्षा में बैठने वाले 7772 में से 4448 अभ्यर्थी पास। 57.23 फीसदी पास।
फिजिक्स – परीक्षा में बैठने वाले 5068 में से 3271 अभ्यर्थी पास। 64.54 फीसदी पास।
केमिस्ट्री – परीक्षा में बैठने वाले 4412 में से 2356 अभ्यर्थी पास। 53.40 फीसदी पास।
जूलॉजी – परीक्षा में बैठने वाले 5591 में से 4253 अभ्यर्थी पास। 76.07 फीसदी पास।
हिस्ट्री – 18836 में से 15077 पास। 80.04 फीसदी पास।
पॉलिटिकल साइंस – 9063 में से 8507 पास। 93.87 फीसदी पास।
कंप्यूटर साइंस – 19817 में से 10180 पास। 51.37 फीसदी पास।
सोशोलॉजी – 4520 में से 3742 पास। 82.79 फीसदी पास।
इकोनॉमिक्स – 6408 में से 5794 पास। 90.42 फीसदी पास।
होम साइंस – 2495 में से 2333 पास। 93.51 फीसदी पास।
म्यूजिक – 3026 में से 2459 पास। 81326 फीसदी
बॉटनी – 84.72 फीसदी रिजल्ट