bseb stet result 2023 live bihar board tet result bsebstet com cutoff updates-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

बिहार बोर्ड एसटीईटी का रिजल्ट आज जारी होगा, बोर्ड की वेबसाइट http://bsebstet.com से रिजल्ट चेक किया जा सकेगा। आपको बता दें कि परीक्षा के 15 दिन के बाद नतीजों को जारी करने की घोषणा की गई है।आपको बता दें कि चार से 18 सितंबर तक एसटीईटी का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया गया था। रिजल्ट का इंतजार चार लाख से अधिक अभ्यर्थी कर रहे हैं।  आपको बता दें कि परीक्षा कुल 150 अंकों की परीक्षा हुई थी, इसमें कोई निगेटिव मार्किंग नहीं थी,  परीक्षा में सौ अंक निर्दिष्ट विषय वस्तु से और 50 अंकों का प्रश्न शिक्षण कला एवं अन्य दक्षता से थे। यह टेस्ट एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट था। हर प्रश्न बहुविकल्पीय था। प्रत्येक प्रश्न के सही जवाब पर एक अंक मिलना था। परीक्षा दो पालियों में ली गयी। प्रथम पाली में नौवीं और दसवीं के विषयों का और दूसरी पाली में 11वीं और 12वीं विषयों की परीक्षा आयोजित हुई। पहली बार एक साथ 46 विषयों की परीक्षा ली गयी है। इसमें पेपर-एक में 17 विषय और पेपर-दो में 29 विषय शामिल था। Live updates:

8 AM BSEB STET result 2023:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बताया गया है कि बिहार एसटीईटी की परीक्षा में जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को पास होने के लिए पचास प्रतिशत अंक लाना जरूरी है। एससी-एसटी, दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत अंक और पिछड़ा वर्ग के लिए 45.5 व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 42.5 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा

6 AM PM BSEB STET result 2023:पेपर-एक और पेपर-दो मिलाकर चार लाख 18 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हर दिन दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गयी।

8.30 PM BSEB STET result 2023: बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने जानकारी दी, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 का रिजल्ट मंगलवार को दिन में 2:30 बजे जारी करेगा।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

16.30 PM BSEB STET result 2023:पासिंग मार्क्स

सामान्य – 50 फीसदी 

पिछड़ा वर्ग – 45.5 फीसदी

अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 42.5 फीसदी 

एससी, एसटी – 40 फीसदी

दिव्यांग – 40 फीसदी

महिला – 40 फीसदी

16.00 PM BSEB STET result 2023:एसटीईटी परीक्षा में यह संभव है कि कुछ परीक्षार्थियों का पेपर आसान आया हो और कुछ का मुश्किल। किसी भी परीक्षार्थियों को इससे नुकसान या फायदा न हो, इसके लिए बोर्ड रिजल्ट तय करने के लिए मार्क्स नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले को अपनाएगा। 

15.31 PM BSEB STET result 2023: बिहार बोर्ड एसटीईटी का रिजल्ट मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की पद्धति से तैयार किया जाएगा।

 

 


Leave a Comment