Career Options With Less Studies: लाइफ में पढ़ाई के महत्व को न तो नकारा जा सकता है और न की कम आंका जा सकता है. फील्ड कोई भी हो उसमें महारथ हासिल करने के लिए संबंधित पढ़ाई करना फायदेमंद ही होता है. हालांकि कुछ केसेस में ऐसा देखा जाता है कि कैंडिडेट बहुत प्रयास करने के बाद भी कुछ हासिल नहीं कर पाता. ऐसे लोगों को ये लगने लगता है कि वे लाइफ में कुछ भी नहीं कर पाएंगे. ये विचार और ऐसे माइंडसेट से बचना चाहिए. इसी प्वॉइंट के दिमाग में रखते हुए आज हम आपके साथ कुछ ऐसे करियर ऑप्शन शेयर करेंगे जिनमें या तो पढ़ाई की जरूरत नहीं है या कम है. स्कूलिंग पूरी करने के बाद आप यहां एंट्री कर सकते हैं.
पेट ग्रूमर
अगर पेट्स पसंद हैं और उनके बारे में दूसरों से ज्यादा जानकारी रखते हैं तो इस काम में हाथ डाल सकते हैं. कुछ इनवेस्टमेंट के साथ आप अपनी शॉप भी खोल सकते हैं या किसी और की शॉप पर काम कर सकते हैं. ये आजकल बहुत चलन में हैं और इस फील्ड में अच्छा पैसा है.
वॉयस-ओवर आर्टिस्ट
ये काम थोड़ा सा अलग है और जिसे रुचि हो उसके लिए बहुत मजेदार भी है. आपने अक्सर देखा होगा कि कार्टून वगैरह में कोई आवाज चलती है और कई ऐड आदि में भी पीछे से लोग बोलते हैं. आप भी वॉयस ओवर आर्टिस्ट का काम कर सकते हैं. अच्छी आवाज, वॉयस मॉड्यूलेशन और बढ़िया प्रनाउनशियेसन होने के बाद थोड़ी सी ट्रेनिंग से आप इस फील्ड में जा सकते हैं.
बार टेंडर
अगर इस काम में रुचि हो तो बार टेंडर का काम कर सकते हैं. ये ड्रिंक्स सर्व करने से लेकर, कॉकटेल बनाने और इससे संबंधित काम करते हैं. बड़े होटलों में एंट्री के लिए जहां आपको औपचारिक शिक्षा लेनी होगी, वहीं छोटी जगहों पर केवल काम की जानकारी और अनुभव से ही नौकरी पायी जा सकती है. यहां अच्छी कमाई होती है और अनुभव बढ़ने के साथ पैसे बढ़ते जाते हैं.
डीजे और आरजे
पार्टियों से लेकर बड़े फंक्शंस और डिस्को तक में अगर म्यूजिक बजाने का शौक है तो इस फील्ड में आ सकते हैं. डीजे हमेशा डिमांड में रहते हैं बस इन्हें म्यूजिक की अच्छी समझ और नॉलेज होनी चाहिए. इसी तरह से अगर कम्यूनिकेशन स्किल्स अच्छी हैं तो आरजे का काम भी कर सकते हैं. हालांकि इस फील्ड में आने के लिए डिग्री की जरूरत पड़ती है पर ट्रेनिंग से श्रोताओं को बांधने की क्षमता रखते हैं तो यहां ज्वॉइनिंग हो जाती है.
ये हैं और ऑप्शन
इसी तरह से यूट्यूबर, फोटोग्राफी, एनिमेशन एथिकल हैकिंग, कोडिंग कुछ ऐसे काम हैं जिनमें पारंगत होने पर आप इन्हें करियर ऑप्शन के तौर पर चुन सकते हैं. यूट्यूबर बनने के लिए तो किसी प्रकार की शिक्षा की जरूरत नहीं होती है. केवल वीडियो बनाना एडिट करना आना चाहिए और नियमित रूप से काम करते रहें ये जरूरी है. यहां इनकम देर से शुरू होती है पर एक बार सब्सक्राइबर बढ़ गए तो कमाई का सिलसिला बंद नहीं होता.
यह भी पढ़ें: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में SO पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI