CAT 2023 these IIM students got highest salary package offers in crore-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

CAT 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजंमेंट (आईआईएम) लखनऊ 26 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) 2023 आयोजित करेगा। CAT की परीक्षा का आयोजन बिजनेस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए किया जाता है। इस परीक्षा में जो उम्मीदवार सफलता हासिल करते हैं वह आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम बैंगलोर, आईआईएम कलकत्ता, आईआईएम कोझीकोड, आईआईएम लखनऊ, संबलपुर में दाखिले लेने के लिए एलिजिबल हो जाते हैं।

वहीं आईआईएम में प्लेसमेंट के दौरान छात्रों को हाई पैकेज दिया जाता है। आइए जानते हैं सबसे ज्यादा पैकेज देने वाली आईआईएम संस्थान कौनसी है।

IIM लखनऊ

आईआईएम लखनऊ ने 2021-23 बैच के लिए अपना फाइनल प्लेसमेंट पूरा कर लिया है। संस्थान को 556 छात्रों के लिए 632 ऑफर मिले हैं।  IIM लखनऊ में छात्रों को अब तक सबसे हाईएस्ट सैलरी पैकेज एक करोड़ रुपये प्रति वर्ष मिला है। ये डॉमेस्टिक जॉब के लिए है। वहीं हाईएस्ट इंटरनेशनल पैकेज 65 लाख रुपये का था।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

IIM लखनऊ की ओर से प्लेसमेट में हाईएस्ट सैलरी पैकेज 32.23 लाख रुपये और  मीडियन सैलरी पैकेज  30  लाख रुपये  है। प्लेसमेंट के लिए नौकरी ऑफर करने वाली टॉप कंपनियों में एक्सेंचर, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, डेलॉइट, पीडब्ल्यूसी, मैकिन्से एंड कंपनी, ईवाई, एचडीएफसी बैंक, अमेजन शामिल हैं।

IIM इंदौर

भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) इंदौर ने इस साल फाइनल प्लेसमेंट सत्र में एक छात्र को डॉमेस्टिक जॉब के लिए 1.14 करोड़ रुपये का हाईएस्ट सैलरी पैकेज ऑफर किया है। आईआईएम अधिकारी के अनुसार, यह संस्थान में इस सत्र के फाइनल प्लेसमेंट के दौरान दिया जाने वाला सबसे अधिक वेतन पैकेज है और पिछले वर्ष की तुलना में 65 लाख रुपये अधिक है।

IIM कलकत्ता

IIM कलकत्ता की ओर से प्लेसमेंट 35.07 लाख रुपये हाईएस्ट सैलरी पैकेज ऑफर किया गया है। वहीं मीडियन सैलरी 33.67 लाख रुपये दर्ज की गई है। हाईएस्ट डॉमेस्टिक सीटीसी 1.15 करोड़ रुपये थी जबकि हाईएस्ट इंटरनेशनल सीटीसी 94.82 लाख रुपये थी।

IIM संबलपुर

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजंमेंट (आईआईएम) संबलपुर के एक छात्र ने माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी हासिल करने के बाद प्लेसमेंट सीजन के दौरान 64.61 लाख रुपये प्रति वर्ष का अब तक का सबसे अधिक सैलरी पैकेज हासिल किया है।

 


Leave a Comment