ऐप पर पढ़ें
CBSE sample paper 2023-24: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी में जुटे छात्र अपने विषय के सैंपल पेपर वेबसाइट cbseacademic.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर विषयवार सैंपल पेपर उपलब्ध कराए हैं।
CBSE sample paper 2023-24: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में बोर्ड की ओर से जारी होने वाले सैंपल पेपर का अहम रोल होता है। सैंपल पेपर के जरिए बोर्ड की परीक्षा रणनीति के बारे में पता तो चलता ही है साथ ही छात्रों को भी इस रणनीति के हिसाब से खुद को तैयार करने का मौका मिलता है। सीबीएसई बार पिछले वर्षों की तुलना में कक्षा 10 और 12 के सैंपल पेपर काफी पहले जारी कर चुका है। जो छात्र अपना सिलेबस पूरा करने वाले हैं या पूरा कर चुके हैं वे सैंपल पेपर डाउनलोड करके उनकी प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं। छात्र सैंपल पेपर से यह भी जान सकते हैं कि इस बार परीक्षा में किस प्रकार के और कितने प्रश्न पूछे जाएंगे। साथ ही बोर्ड एग्जाम्स में पेपर की सेटिंग कैसे रहेगी यह भी पहले ही छात्र जान सकते हैं।
सीबीएसई कक्षा 10वीं के सैंपल पेपर (CBSE Class X Sample Paper) बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं। साथ ही यहां दिए डायरेक्ट लिंक से भी सभी विषयों सैंपल पेपर डाउनलोड किए जा सकते हैं।
CBSE Class X Saple Papers 2023-24
सीबीएसई 10वीं परीक्षा 2024 के सैंपल पेपर की बात करें तो इस बार पेपर 5 सेक्शन में बंटा होगा। पहले सेक्शन में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। इस बार एक-एक अंक के 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। सीबीएसई 10वीं साइंस का पेपर 80 अंकों का होगा और कुल 39 प्रश्न होंगे।
सीबीएसई 10वीं, 12वीं के सैंपल पेपर हर साल जून-जुलाई में जारी होते थे लेकिन इस बार अप्रैल 2023 में ही इन्हें जारी कर दिया गया है।
सीबीएसई 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षा 2024 15 फरवरी से शुरू होगी। सेकंडरी की परीक्षा 21 मार्च 2024 तक चलेंगी तो हायर सेकंडरी की परीक्षाएं 5 अप्रैल 2024 को पूरी होंगी। सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए हर साल करीब 35-40 लाख छात्र रजिस्ट्रेशन कराते हैं।