Chhattisgarh Police Constable Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस में नौकरी की तलाश है तो इन रिक्तियों के लिए फॉर्म भर सकते हैं. सीजी पुलिस ने कॉन्सटेबल के अलग-अलग पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. ये भी जान लें कि आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 20 अक्टूबर 2023 से और इन पद के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख है 30 नवंबर 2023.
ऑनलाइन करें अप्लाई
छत्तीसगढ़ पुलिस के कॉन्सटेबल पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको सीजी पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट – cgpolice.gov.in पर जाना होगा. यहीं से आप इन भर्तियों का डिटेल भी पता कर सकते हैं. ये भी जान लें कि 20 अक्टूबर को आवेदन सुबह 10 बजे से शुरू होंगे और 30 नवंबर को रात 11.59 बजे तक अप्लाई किया जा सकता है.
देना होगा इतना शुल्क
इस रिक्टमेंट ड्राइव के माध्यम से 6000 से ज्यादा कॉन्सटेबल के पद भरे जाएंगे. इनमें कॉन्सटेबल जीडी, ड्राइवर और ट्रेड के पद शामिल हैं. अप्लाई करने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 125 रुपये देने होंगे. कॉन्सटेबल जीडी के 5000 से ज्यादा पद हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का पद के मुताबिक 5वीं, 8वीं और 10वीं पास होना जरूरी है. आयु सीमा की अगर बात करें तो ये 18 से 28 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. बाकी फिजिकल मेजरमेंट भी हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी है. सेलेक्ट होने पर सैलरी 19500 रुपये महीना है.
नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: HSSC से लेकर BTSC तक यहां है सरकारी नौकरियों की भरमार, जानें आप किसके लिए कर सकते हैं अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI