Smartacus 2023 Limca Record Holder: Online Quiz Tournament culminates in a thrilling National Finale-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

लिम्का रिकॉर्ड होल्डर नेशनल क्विज कॉन्टेस्ट स्मार्टाकस 2023 का 10 सितंबर को एक रोमांचक फिनाले के साथ समापन हो गया। शीर्ष 10 प्रतिभागियों के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ, जिसमें पीएसबीबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिरुसेरी, कांचीपुरम के बी श्री शिवेंद्र नेशनल चैंपियन बनकर उभरे। आपको बता दें कि 15 अगस्त को  देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस पर एच स्कूल और ओटीटी प्ले ने आजादी की सालगिरह के जश्न के साथ प्रतिष्ठित स्मार्टाकस 2023 नेशनल ऑनलाइन क्विज के ऑनलाइन क्वालिफायर राउंड की भी शुरुआत की थी। 

नेशनल क्विज फिनाले का संचालन जूम पर भारत के मशहूर क्विजमास्टर डॉ. नवीन जयकुमार द्वारा किया गया। उन्होंने कहा, ‘प्रतिभाशाली 10 प्रतियोगियों ने बेहतरी प्रदर्शन किया। यह मैग्नीफिसेंट टेन ग्रुप था। काफी करीबी मुकाबला हुआ। गेम टाईब्रेकर तक चलने से उत्साह और रोमांच काफी बढ़ गया। देश के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों के साथ इस क्विज का आयोजन करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात थी। ”

“मैग्नीफिसेंट टेन” ने 20 अगस्त को कहूट प्लेटफॉर्म पर आयोजित हुए नेशनल क्विज सेमीफाइनल मुकाबले में 90 अन्य समान रूप से प्रतिभाशाली प्रतियोगियों को हराया। नेशनल फिनाले में 4 राउंड में 40 प्रश्न शामिल थे। प्रश्न इतिहास, भूगोल, खेल, भाषा एवं साहित्य, विज्ञान, कला व मनोरंजन, संस्कृति और जीवन शैली और सामान्य ज्ञान सहित विषयों की एक विस्तृत सीरिज से पूछे गए थे। क्विज एक रोमांचक टाईब्रेकर के साथ समाप्त हुई। स्मार्टाकस 2023 के विजेताओं ने कई पुरस्कार जीते जिसमें स्मार्ट टीवी,  मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और आकर्षक ई-कॉमर्स गिफ्ट वाउचर शामिल थे।

नेशनल ग्रांड फिनाले में दिमाग को चकरा देने वाले कई सवाल पूछे गए जैसे 90 के दशक में 1998 में पोकरण परमाणु परीक्षण के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने लाल बहादुर शास्त्री के मशहूर नारे जय जवान, जय किसान में कौन से दो शब्द (जय विज्ञान) जोड़े थे। भारत के दिवंगत वर्ल्ड क्विज चैंपियन विक्रम जोशी का नाम किस महान भारतीय (डॉ. विक्रम साराभाई) पर था।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

कार्यक्रम के बाद क्विजमास्टर व एचटी लैब्स के संस्थापक अविनाश मुदलियार ने क्विज की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि प्रतियोगियों के दिमाग की सीमाओं को समावेशी तरीके से बढ़ाना जो कि महज अध्यापन के दायरे तक सीमित न रहे, यही क्विज का मकसद है। 

चैंपियन बी श्री शिवेंद्र ने कहा, “स्मार्टाकस 2023 एक प्रेरक और शिक्षाप्रद क्विज थी जिसने प्रतिभागियों के ज्ञान और आलोचनात्मक सोच का टेस्ट लिया। मैंने क्विज से बहुत कुछ सीखा। अन्य छात्रों से भी गुजारिश करूंगा कि वे इसमें भाग लें।”


Leave a Comment