CSBC Bihar Police Constable admit card 2023 date : how to download bihar police admit card pdf csbc bih nic-Inspire To Hire


CSBC Bihar Police Constable admit card 2023 : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बहुत जल्द बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी सीएसबीसी वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परीक्षा सितंबर-अक्टूबर में 24 सितंबर, 1, 7 और 15 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र के साथ अपना वैध पहचान पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल की 21,391 वैकेंसी भरी जाएंगी। यहां जानें एडमिट कार्ड जारी होने पर उसे कैसे डाउनलोड किया जा सकेगा।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

CSBC Bihar Police Constable admit card 2023 : यूं डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

स्टेप -1 – csbc.bih.nic.in पर जाएं। 

स्टेप -2-  Bihar Police Constable Recruitment Exam Admit Card के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप -3- नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ मोबाइल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ डालें। 

स्टेप -4- सब्मिट पर क्लिक करें। स्क्रीन पर आपका एडमट कार्ड आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।

बिहार पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी । प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटे दिए जाएंगे। कुल 100 प्रश्न होंगे जिसमें प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा।

लिखित परीक्षा क्वालिफाइ करने वालों को ही अगले चरण फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।  लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर रिक्तियों के आरक्षण के मद्देनजर कोटिवार 5 गुना प्रत्येक कोटि के लिए अभ्यर्थियों का चयन फिजिकल टेस्ट के लिए किया जाएगा।  चयन की मेरिट लिस्ट फिजिकल टेस्ट में प्राप्त अंकों से ही बनेगी। इंटरव्यू नहीं होगा।

फिजिकल टेस्ट के नियम

दूसरा चरण – ‘शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा’ – कुल100 अंकों की होगी।

(प) दौड़ – अधिकतम 50 अंक । 

सभी कोटि के पुरुषों 1 मील (1.6 किमी) अधिकतम 6 मिनट में,

 5 मिनट से कम – 50 अंक

 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक

 5 मिनट 20 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक

 5 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 6 मिनट तक – 20 अंक

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा । 

सभी कोटि की महिलाओं के लिए  – 1 किमी अधिकतम 5 मिनट में,

4 मिनट से कम – 50 अंक

4 मिनट 20 सेकण्ड तक – 40 अंक

4 मिनट 40 सेकण्ड तक – 30 अंक

 4 मिनट 40 सेकण्ड से अधिक एवं 5 मिनट तक – 20 अंक

5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा । 

– गोला फेंक – अधिकतम 25 अंक 

सभी कोटि के पुरूषों के लिए – 16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा । 

 16 फीट से 17 फीट तक – 09 अंक

 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक – 13 अंक

 18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक – 17 अंक

 19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक – 21 अंक

 20 फीट से ज्यादा – 25 अंक

16 फीट से कम फेंकने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा।

 सभी कोटि की की महिलाओं के लिए – 12 पौंड का गोला न्यूनतम 12 फीट फेंकना होगा ।

 12 फीट से 13 फीट तक – 09 अंक

 13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक – 13 अंक

 14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक – 17 अंक

 15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक – 21 अंक

 16 फीट से ज्यादा – 25 अंक

12 फीट से कम फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा ।

ऊॅंची कूद- अधिकतम 25 अंक ।

सभी कोटि के पुरूषों के लिए – न्यूनतम ऊॅंचाई 4 (चार) फीट

 04 फीट – 13 अंक

 04 फीट 4 ईन्च – 17 अंक

 04 फीट 8 ईन्च – 21 अंक

 05 फीट – 25 अंक

 04 फीट से कम कूदने वाले पुरूष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा। 

सभी कोटि की महिलाओं के लिए – – न्यूनतम ऊॅंचाई 3 (तीन) फीट

 03 फीट – 13 अंक

 03 फीट 4 ईन्च – 17 अंक

 03 फीट 8 ईन्च – 21 अंक

 04 फीट – 25 अंक


Leave a Comment