ऐप पर पढ़ें
Bihar Police Constable Exam : केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 के एक और परीक्षा केंद्र के नाम में बदलाव किया है। सीएसबीसी ने परीक्षा केंद्र कोड संख्या 2724 के सभी शिफ्टों के परीक्षार्थियों के लिए अहम सूचना जारी की है। पर्षद ने कहा है कि परीक्षा केंद्रों की लिस्ट में इस कोड वाला एग्जाम सेंटर का नाम जगलाल राय चौधरी कॉलेज, छपरा, सारन अंकित हो गया है। परीक्षार्थी इस नाम को ‘जगलाल चौधरी कॉलेज, छपरा, सारण’ पढ़ें। यहां 1 अक्टूबर, 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को एग्जाम होना है। अन्य सभी निर्देश पहले जैसे रहेंगे। कोई असमंजस या अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी 0612-2233711 पर फोन भी कर सकते हैं।
इससे पहले भी सीएसबीसी कुछ सेंटरों के नाम में करेक्शन कर चुका है। जैसे –
एन कॉलेज मोतिहारी ईस्ट चंपारन को श्री अनुग्रह नारायण सिंह, (एसएएनएस) कॉलेज, मोतिहारी, ईस्ट चंपारण पढ़ा जाए।
– परीक्षा केंद्र संख्या 2702 – राजेन्द्र कॉलेज स्कूल, छपरा, सारण, राजकीय उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, छपरा, सारण को राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल, छपरा सारण पढ़ा जाए।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा परीक्षा 1 अक्टूबर, 7 अक्टूबर और 15 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो-दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से 2 घंटे पहले रिपोर्ट करना होगा।
26 व 27 को डुप्लीकेट एडमिट कार्ड के लिए पहुंचें
जो अभ्यर्थी किसी वजह से वेबसाइट से ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकेंगे, वे 26.09.2023 एवं 27.09.2023 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के बैक हार्डिंग रोड (सचिवालय हाल्ट के निकट), पटना 800001 स्थित कार्यालय से डुप्लिकेट ई-एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं । ऐसे अभ्यर्थी अपने आवेदन-पत्र की पावती की फोटोकॉपी एवं एक वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र के साथ केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के उपरोक्त कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अपने खर्च पर डुप्लिकेट ई-प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं
आवंटित परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए ई-एडमिट कार्ड के साथ अपना एक वैध फोटो पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड अथवा आधार कार्ड भी दिखाना करना होगा । यदि ई-एडमिट कार्ड पर फोटो साफ नहीं है या उपलब्ध नहीं है तो ऐसी स्थिति में अभ्यर्थी परीक्षा स्थल पर अपने साथ आवेदन-पत्र के समरूप 2 (दो) फोटोग्राफ (दो माह के भीतर का खिंचा हुआ) भी लाऐंगे ।