CSBC Bihar Police: First written examination of 21391 constable recruitment tomorrow reached the examination center two hours before-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

CSBC Bihar Police Constable Exam 2023: सूबे में 21 हजार 391 पदों पर सिपाही बहाली को लेकर पहली लिखित परीक्षा एक अक्तूबर (रविवार) को होगी। दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में पहले दिन करीब 6 लाख परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा को लेकर गया छोड़कर सूबे के सभी 37 जिलों में 529 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने जिलाधिकारियों को सभी 529 परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने तथा परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का बायोमीट्रिक हाजरी और फोटोग्राफी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। सभी परीक्षार्थियों की अंगुलियों के निशान व फोटो रिकॉर्ड किये जायेंगे ताकि अगले चरणों की परीक्षा में उसका मिलान हो सके।

दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचेंगे परीक्षार्थी

प्रथम पाली की लिखित परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले सुबह आठ बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से पांच बजे तक होगी। इसके लिए परीक्षार्थियों की रिपोर्टिंग का समय दोपहर एक बजे है। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को उनके रोल नंबर के हिसाब से बिठाया जायेगा। परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी।

बरगलाने वालों से रहें सावधान

बिहार पुलिस ने अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने के नाम पर बरगलाने वाले असामाजिक तत्वों से सावधान रहने की सलाह दी है। एडीजी ने बताया कि बीते दो दिनों में मिली ऐसी शिकायतों के आधार पर बेगूसराय, सहरसा और सारण में छापेमारी कर सेटिंग से परीक्षा पास कराने का झांसा देने वाले आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ ही करीब 150 अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी भी बरामद हुई है। छापेमारी लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि जिलों में स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी है। इसमें संलिप्त रहने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए स्पीडी ट्रायल से सजा दिलायी जाएगी। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment