ऐप पर पढ़ें
MPESB Result 2023 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) ने एनिमल हसबैंडरी एंड डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा (ADDET) 2023 और प्री वेटरिनरी एंड फिशरी एंट्रेंस टेस्ट (PVFT) 2023 के परिणाम 29 सितंबर 2023 को घोषित कर दिए। जिन अभ्यर्थी एमपीईएसबी की एडीडीईटी व पीवीएफटी परीक्षा में भाग लिया हो वे ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
प्री वेटरिनरी एंड फिशरी एंट्रेंस टेस्ट (PVFT) का आयोजन 28 जुलाई 2023 को किया गया था, वहीं एनिमल हसबैंडरी एंड डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 27 जुलाई 2023 को किया गया था।
Direct link to download Pre-Veterinary & Fishery Entrance Test (PV&FT) 2023 result
एमपीईएसबी- पीवीएफटी रिजल्ट 2023 यहां चेक करें:
-ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
-होम पेज पर दिख रहे लिंक ADDET and PVFT 2023 Result पर क्लिक करें।
-अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।
-रिजल्ट चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
-भविष्य की जरूरत के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट करके रख लें।