ऐप पर पढ़ें
CSJMU Exam 2023: इंजीनियरिंग व मेडिकल के अलावा स्नातक, परास्नातक और विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स के छात्र-छात्राओं को ग्लोबल स्कोप देने के लिए छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय ने सिर्फ एक माह में चार देशों के आठ विश्वविद्यालय से अंतरराष्ट्रीय एमओयू (समझौता) किया है। इससे छात्रों को विदेशी विश्वविद्यालय संग रिसर्च का मौका मिलेगा। शिक्षा के बदलते स्वरूप की जानकारी मिलेगी।
सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की पहल के बाद विभिन्न विभागों ने अंतरराष्ट्रीय एमओयू शुरू किया है। एक माह में ही रूस के दो, प्यूरेटो रिको के दो, नेपाल के तीन और मलेशिया के एक विश्वविद्यालय से समझौता हुआ है। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि अमेरिका, सिंगापुर समेत कई देशों के विश्वविद्यालय संग समझौते का प्रस्ताव प्रक्रिया में है। इस समझौते के तहत दोनों विश्वविद्यालय मिलकर सम्मेलन, कार्यशाला, सेमिनार आदि का आयोजन करेंगे। दोनों विश्वविद्यालय की फैकल्टी अपने अनुभवों को साझा करेंगे। वैश्विक समस्या पर दो विश्वविद्यालय मिलकर रिसर्च करेंगे। इसके अलावा छात्रों को प्लेसमेंट में लाभ मिलेगा।
सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि राज्यपाल के निर्देश पर विदेशी विश्वविद्यालय संग अंतरराष्ट्रीय समझौते किए जा रहे हैं। इससे छात्र-छात्राओं को ग्लोबल स्कोप मिलेगा। फैकल्टी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिसर्च करने और अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। जल्द कई अन्य विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया जाएगा।